ये रेलगाड़ियां निरस्त, इनको किया डायवर्ट

जबलपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे के गोरखपुर कैंट-कुसम्ही खंड के बीच 5 सितंबर 2023 तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के विस्तार और उत्तर रेलवे के वाराणसी यार्ड में 15 अक्टूबर 2023 तक यार्ड रिमॉडलिंग के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेने निरस्त, डायवर्ट, शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएंगी। इनका विवरण इस प्रकार है-
ये गाड़ियां होंगी निरस्त –
01 सितंबर 2023 को ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल, 04 सितंबर 2023 को ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल गाड़ियां निरस्त रहेंगी। इसी प्रकार 04 सितंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफ़र एक्सप्रेस भटनी जंक्शन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
05 सितंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस भटनी जंक्शन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
03 सितंबर 2023 तक एवं 05 सितंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी जंक्शन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 31 अगस्त 2023 से 04 सितंबर 2023 तक एवं 06 सितंबर 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस भटनी जंक्शन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
इनका किया गया मार्ग परिवर्तित-
31 अगस्त से 3 सितंबर 2023 एवं 5 से 10 सितंबर 2023 व 12 से 17 सितंबर, 2023 की ट्रेन संख्या 19489 अहमदाबाद- गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बधारी कलां- वाराणसी- जौनपुर- औंड़िहार जंक्शन से चलेगी। 31 अगस्त से 4 सितंबर 2023, 6 से 11 सितंबर 2023 एवं 13 से 18 सितंबर 2023 की ट्रेन संख्या 19490 गोरखपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया औंड़िहार जंक्शन-जौनपुर-वाराणसी- बधारी कलां चलेगी। 31 अगस्त 7, 14, 21 एवं 28 सितम्बर तथा 5 एवं 12 अक्टूबर, 2023 की ट्रेन संख्या 19305 डॉ. अंबेडकर नगर- कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया अतरौली रोड-जौनपुर जं.-जाफराबाद जं.-सुल्तानपुर जंक्शन चलेगी। 3, 10, 17, 24 सितंबर और 1 एवं 8 अक्टूबर, 2023 की ट्रेन संख्या 19306 कामाख्या-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया अतरौली रोड-जौनपुर जंक्शन-जाफराबाद जं.-सुल्तानपुर जं. चलेगी।
इन गाड़ियोें को मिला स्टापेज-
30 अगस्त 2023 को सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा महापौर प्रहलाद पटेल एवं विधायक चेतन्य कुमार काश्यप एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में गाड़ी संख्या 12432 हाजत निज़ामुद्दीन तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रतलाम स्टेशन पर प्रयोगिक ठहराव का शुभारंभ हुआ। इसके साथ ही रतलाम स्टेशन पर गाड़ी 12907/12908 हज़रत निज़ामुद्दीन बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 22414/22413 हज़रत निज़ामुद्दीन मडगांव एक्सप्रेस के ठहराव की शुरुआत भी हो गई है। कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार के अतिरिक्त मंडल के अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसी प्रकार 30 अगस्त को सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा दाहोद-रतलाम-उज्जैन स्पेशल मेमू के कोच संख्या में विस्तार एवं श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस के बामनिया स्टेशन पर प्रयोगिक ठहराव का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेन के बामनिया स्टेशन पर ठहराव शुरू होने से बामनिया एवं आसपास के लोगों के लिए वैष्णों देवी के लिए सीधी सेवा तो मिली ही अन्य शहरों जैसे मुंबई, अहमदाबाद, जामनगर, हापा, गांधीधाम, दिल्ली इत्यादि के लिए भी सीधी एवं द्रुत ट्रेन की सुविधा का लाभ मिलेगा। मेमू ट्रेन में कोच की संख्या में विस्तार होने से सामान्य यात्रियों को यात्रा में सहूलियत होगी। कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार, अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।