Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजावरदेशनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

ये गाड़ियां हुईं निरस्त, कई के हुए मार्ग परिवर्तित, बुधनी को मिला सांसद के प्रयासों से पंचवेली एक्सप्रेस का स्टापेज

सीहोर। तकनीकी खराबी के कारण जहां 6 गाड़ियां निरस्त की गईं हैैं तोे वहीं कई गाड़ियोें के मार्ग भी परिवर्तित किए गए हैं। इधर इंदौर से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली पंचवेली एक्सप्रेस का स्टापेज अब बुधनी को भी मिल गया है। कोरोना काल के बाद से लगातार गाड़ी के स्टापेज को लेकर मांग की जा रही थी। अब सांसद रमाकांत भार्गव के प्रयासों से गाड़ी का स्टापेज शाम 7.30 बजे से मिलने लगा है। क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव की उपस्थिति में गाड़ी का स्टापेज हुआ। इसके बाद सांसद रमाकांत भार्गव सहित नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और रेल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर पंचवेजी एक्सप्रेस को बुधनी से रवाना किया। यहां बता दें कि कोरोनाकाल में ट्रेनों का स्टापेज बंद होने से रहवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ता था, जिसकी काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी। बुधनी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहवासियों को भोपाल, इंदौर सहित अन्य शहरों में आने-जाने के लिए पंचवेली ट्रेन से आवागमन करने में आसानी रहती थी। वहीं हाल ही में क्षेत्रीय सांसद ने ट्रेनों के स्टापेज को लेकर रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर स्टापेज करने का अनुरोध किया था।

ये 6 गाड़ियां हुई निरस्त, जानिए क्या कारण है-
– 25 एवं 26 अगस्त 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– 24, 26 एवं 27 अगस्त 2023 को सिवनी से चलने वाली गाड़ी संख्या 19344 सिवनी इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– 25 अगस्त 2023 को जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 02134
जबलपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल निरस्त रहेगी।
– 26 अगस्त 2023 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 02133 बान्द्रा टर्मिनस जबलपुर स्पेशल निरस्त रहेगी।
– 25 अगस्त 2023 को हैदराबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 07115
हैदराबाद जयपुर स्पेशल निरस्त रहेगी।
– 27 अगस्त 2023 को जयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 07116
जयपुर-हैदराबाद स्पेशल निरस्त रहेगी।

इन गाड़ियोें के हुए मार्ग परिवर्तित-
– 24 एवं 25 अगस्त 2023 को सोमनाथ से चलने वाली गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग भोपाल-इटारसी-जबलपुर की बजाय परिवर्तित मार्ग भोपाल-बीना जं.-कटनी मुरवारा-जबलपुर चलेगी।
– 24, 26 और 27 अगस्त 2023 को जबलपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 11464 जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जबलपुर, इटारसी, भोपाल की बजाय परिवर्तित मार्ग जबलपुर, कटनी मुरवारा, बीना जं. भोपाल होकर चलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button