Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

बारिश के लिए इन ग्रामीणों ने दिया भगवान इंद्रदेव को आवेदन

जगह-जगह हो रहे अच्छी बारिश के लिए जतन, भजन, कीर्तन

सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए कई तरह के जतन किए जा रहे हैं। कहीं पर भजन हो रहे हैैं तो कहीं पर अखंड रामायण के पाठ किए जा रहे हैं। बारिश के लिए कहीं पर टोटके हो रहे हैं तो कोई भगवान से प्रार्थना कर रहा है। अब अच्छी बारिश के लिए सीहोर जिले की रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत सोयत के युवाओं ने भगवान इंद्रदेव को एक आवेदन दिया है। इस आवेदन में उन्होंने भगवान इंद्रदेव सेे अच्छी बारिश करने की अपील एवं प्रार्थना की है। आवेदन में भगवान इंद्रदेव को यह भी लिखा गया है कि धरती मां प्यासी होती जा रही है। किसानों के खेतों की फसलें खराब हो रही है। पेड़-पौधे भी सूख रहे हैं। ऐसी स्थिति में हे इंद्रदेव अच्छी बारिश कीजिए और सबका जीवन बचाइए। ग्रामीणों ने आवेदन में लिखा है कि बिन पानी सब सून है, इसलिए हे इंद्रदेव अच्छी बारिश कीजिए और धरती माता कोे सूखा होने से बचाइए, किसानों को बर्बाद होने से बचाइए। युवाओं ने यह आवेदन भगवान के श्रीचरणों में रखकर उनकेे सुपुर्द किया है।

सीहोर में हुआ पूर्ण जलवृष्टि यज्ञ प्रारंभ-
आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री के मार्गदर्शन में गंज क्षेत्र में आर्य समाज द्वारा पूर्ण जलवृष्टि यज्ञ प्रारंभ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण व महिलाएं उपस्थित रहीं। यज्ञ के माध्यम से इंद्र देवता से प्रार्थना की इस समय जल की आवश्यकता काफी है, इसलिए संपूर्ण प्राणी मात्र, मानव, फसल, वनस्पति की रक्षा कर संकट से उबारे और पूर्ण जलवृष्टि करने की कृपा करें। गंज क्षेत्र में किए गए यज्ञ में मास्टर अवध नारायण राठौर परिवार की ओर से सहयोग प्रदान किया गया। 3 सितंबर 2023 को हरदौल लाला मंदिर इंग्लिशपुरा में सुबह 11 बजे से भी जलवृष्टि यज्ञ (हवन) किया जाएगा। नागरिकों, माता, बहनों से आयोजकों ने अपील की है कि यज्ञ स्थल पर सामूहिक रूप से पहुंचकर आहुति जरूर दें और ईश्वर से प्रार्थना करें कि प्रभु पूर्ण जलवृष्टि कर इस संकट की घड़ी से उबारे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button