सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए कई तरह के जतन किए जा रहे हैं। कहीं पर भजन हो रहे हैैं तो कहीं पर अखंड रामायण के पाठ किए जा रहे हैं। बारिश के लिए कहीं पर टोटके हो रहे हैं तो कोई भगवान से प्रार्थना कर रहा है। अब अच्छी बारिश के लिए सीहोर जिले की रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत सोयत के युवाओं ने भगवान इंद्रदेव को एक आवेदन दिया है। इस आवेदन में उन्होंने भगवान इंद्रदेव सेे अच्छी बारिश करने की अपील एवं प्रार्थना की है। आवेदन में भगवान इंद्रदेव को यह भी लिखा गया है कि धरती मां प्यासी होती जा रही है। किसानों के खेतों की फसलें खराब हो रही है। पेड़-पौधे भी सूख रहे हैं। ऐसी स्थिति में हे इंद्रदेव अच्छी बारिश कीजिए और सबका जीवन बचाइए। ग्रामीणों ने आवेदन में लिखा है कि बिन पानी सब सून है, इसलिए हे इंद्रदेव अच्छी बारिश कीजिए और धरती माता कोे सूखा होने से बचाइए, किसानों को बर्बाद होने से बचाइए। युवाओं ने यह आवेदन भगवान के श्रीचरणों में रखकर उनकेे सुपुर्द किया है।
सीहोर में हुआ पूर्ण जलवृष्टि यज्ञ प्रारंभ-