
आष्टा। आष्टा विधानसभा क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही हैं। इन चोरियों को रोकने में पुलिस प्रशासन असफल साबित हो रहा है। लगातार हो रही चोरियों को लेकर कांग्रेस सेवादल द्वारा आष्टा में स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि आष्टा विधानसभा क्षेत्र में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे दो पहिया वाहन, कृषि यंत्र और घरों के सामने खड़े चार पहिया वाहन भी चोरी करके ले जा रहे हैं। थाना आष्टा, जावर, सिद्धिगंज, पार्वती के रिकॉर्ड में एवं मैना, अमलाहा, सिकंदर बाजार, आष्टा मेहतवाड़ा, डोडी घाटी आदि पुलिस चौकियों में विगत वर्षों एवं हाल ही के दो-तीन महीनों में घटी चोरी की घटनाओं का रिकॉर्ड दर्ज है। यहां दर्ज हुए मामले से अधिक मामले तो ऐसे लोगों की चोरी के ज्यादा हैं, जो चोरी की रिपोर्ट पुलिस थानों में दर्ज कराने की बजाए एजेंटों के माध्यम से लेन-देन कर अपना चोरी का सामान बरामद कर लेते हैं। लगातार बढ़ती चोरियों की घटनाओं से परेशान लोगों को राहत देने के लिए देवराज परमार अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल एवं प्रभारी विधानसभा क्षेत्र आष्टा के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी आष्टा को ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा गया। इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉक्टर मीना सिंघी, नरेंंद्र खंगराले जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल सीहोर, गुलाब बाई ठाकुर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष, मेहरबान सिंह मुंडीखेड़ी, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष बनप सिंह पटेल, तेज सिंह जावरिया, सोभाल सिंह ठाकुर मुगली, विनीत सिंघी, जितेंद्र सिंह सोभाखेड़ी, जगदीश चौहान पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सुनील कटारा राजेंद्र सिंह ठाकुर दरबार, इदरीश मंसूरी, राजेश बीएस वर्मा यादव, खालिद पठान, गोरे मियां, नरेंद्र कुशवाहा, महेश मुंडीखेड़ी, महेश सुलखेड़ी, अरविंद जताखेड़ा, राहुल ठाकुर, अरनिया गाजी, कृपाल सिंह मालवीय, आत्माराम परमार, राजकुमार मालवीय, मनीष खत्री, पुष्पराज जाधव, डॉ हरिसिंह मेवाड़ा, फूल सिंह मालवीय, अखिलेश बाबू राजपूत, अनुराग श्रीवास्तव, राहुल पाटारिया, बाबूलाल मालवीय, हारून खत्री, रघुवीर चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।