चोर आए, घरवालों को कमरे में बंद किया और नगदी, किराना सामान के साथ स्विफ्ट कार भी ले गए

भैरूंदा थाना क्षेत्र के छिदगांव मौजी की घटना, पुलिस के लिए चोर बने चुनौती

सीहोर। कहावत है कि चोर डाल-डाल तो पुलिस पात-पात, लेकिन अब तो ये कहावत ही गलत साबित हो रही है। सीहोर जिले में चोरों के सामने पुलिस बेबस है। यहां पुलिस डाल-डाल है तो चोर पात-पात नजर आ रहे हैं। भैरूंदा थाना क्षेत्र में पहले हुई बड़ी चोरी का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर पाई थी कि अब चोरों ने फिर से भैरूंदा थाना क्षेत्र के छिदगांव मौजी में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। यहां चोरों ने रात को एक घर में घुसकर पहले तो घरवालों को कमरे में बंद कर दिया और उसके बाद उन्होंने 3 लाख की नगदी, दुकान में रखा किराना सामान सहित स्विफ्ट कार की भी चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान में बैठकर कोल्ड ड्रिंक भी पी तो वहीं ड्राई फ्रूट्स भी खाए। अब भैरूंदा पुलिस चोरों की खोजबीन के लिए जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार भैरूंदा थाना अंतर्गत ग्राम छिदगांव मौजी में चोरों ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे कमलेश शर्मा के घर की खिड़की की जाली काटकर उनके घर में घुस गए। इसके बाद जिस कमरे में दुकानदार व उनका परिवार सो रहा था। उस कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दी। फिर चोरों ने करीब दो घंटे दुकान के अंदर ही गुजारे। इस दौरान दुकान में रखी कोल्ड ड्रिंक पी, ड्राय फूट्स, नमकीन, बिस्किट भी खाए। इसके बाद दुकानदार के घर में रखे करीब 3 लाख रुपए नकदी, घर के बाहर खड़ी सफ़ेद रंग की स्विफ्ट कार में किराना सामग्री भरकर ले उड़े। दुकानदार सुबह करीब 5 बजे उठा तो कमरे का दरवाज़ा बाहर से बंद था। दुकानदार ने उसके आस-पड़ोस में रहने वालों को फ़ोन कर दरवाज़ा खोलने को कहा। फिर दुकानदार ने अपनी दुकान में देखा तो सामान बिखरा पड़ा हुआ था। दुकान में रखे 8 हजार रुपए सहित घर की नगदी भी गायब थी। गुरुवार सुबह दुकानदार कमलेश शर्मा ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर भैरूंदा थाना प्रभारी घनश्याम सिंह दांगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें एक कैमरा बंद मिला। दो सीसीटीवी कैमरे की फूटेज को पेनड्राइव में लेकर जप्त किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी घनश्याम सिंह दांगी ने बताया कि किराना दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। कमलेश शर्मा निवासी छिदगांव मौजी के रहने वाले हैं। बीती रात को अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर करीब 3 लाख रुपए नगदी व किराना सामाग्री और एक सफ़ेद रंग की स्विफ्ट कार चोरी कर ली है। मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई है। जल्द ही चोरों तक पहुंचेंगे।


चोरी की घटनाओं ने छीना लोगों के साथ पुलिस का सुकून –
सीहोर जिलेभर में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य शहरों में भी लगातार चोर अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं। चोरी की घटनाएं सिर्फ नगरीय क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी जमकर हो रही है। भैरूंदा नगर में तो चोरी की घटनाएं आए दिन होती है। कई बड़ी चोरियों यहां पर हो चुकी हैं और इनमें से अब तक कई चोरियों का खुलासा भी अब तक नहीं हो सका है। चोरों ने जहां लोगों का सुख-चैन छिन लिया है तो वहीं वे पुलिस के लिए भी चुनौती बने हुए हैं। हालांकि भैरूंदा पुलिस ने कई बड़े अपराधों के खुलासे किए हैं और उम्मीद है कि जल्द ही चोरों तक भी पहुंचेगी।

Exit mobile version