Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

चोरोें के हौसले बुलंद, भैरूंदा में फिर चटकाए सूने मकानों के ताले

एक रात में दो घरों से लाखों का माल चोरीए पुलिस ने शुरू की जांच

सीहोर। चोरों के हौंसले एक बार फिर से बुलंद हुए हैं। अब चोरों ने फिर से सूने मकानों पर धावा बोलना शुरू कर दिया है। जिले के भैरूंदा नगर की स्वप्न सिटी कॉलोनी सहित स्तुति बिहार कालोनी में चोरों ने सूने मकानों को अपना निशाना बनाया एवं लाखों का माल लेकर चंपत हो गए। चोरी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए चोरों को पकड़ने के लिए जांच भी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भैरूंदा नगर में स्वप्न सिटी निवासी नीलेश अग्रवाल एवं स्तुति बिहार कालोनी निवासी रामेश्वर मीना के घरों पर चोरों ने धावा बोलकर नकदी सहित अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों घर सूने थे एवं मकान मालिक कहीं बाहर गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने इनके घरों से चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि स्वप्न सिटी निवासी नीलेश अग्रवाल के घर से चोरों ने नकदी सहित जेवरात भी चुराए हैं तो वहीं स्तुति बिहार कालोनी निवासी रामेश्वर मीना के घर से चोरों ने 80 हजार नकदए दो लाख रूपए कीमत के सोना.चांदी के जेवरातए एलआईसी पॉलिसी सहित अन्य सामान चुराकर ले गए हैं। चोरी की सूचना के बाद भैरूंदा एसडीओपी दीपक कपूरए थाना प्रभारी घनश्याम दांगी सहित थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन कीए वहीं सीहोर से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट बुलाकर फिंगर प्रिंट भी लिए हैं। अब पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए सीसीटीव्ही फुटेज सहित अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।

कुकर वाले एवं कवाड़ी बनकर करते हैं खाली घरों की रैकी-
भैरूंदा नगर में स्वप्न सिटी सहित अन्य कॉलोनियों में दिनभर कुछ ऐसे लोगों का आना.जाना रहता हैए जो कुकर सुधारनेए कवाड़ी का सामान लेने का काम करते हैं। मोटरसाइकिल पर कुछ सामान रखकर ये लोग कुकर सुधारने के बहाने खाली घरों की रैकी करते हैं। कई बार लोग इन्हें घरों में कुकर सुधारने के लिए बुलाते हैं तो ये घर के अंदर की लोकेशन को भी देख लेते हैं और फिर मौका मिलते ही हाथ साफ कर देते हैं। स्वप्न सिटी में ऐसे लोग कई बार दिनभर में आठ से दस बार चक्कर लगाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button