सीहोर जिलेभर में चोरों का आतंक, भैरूंदा में आधा दर्जन दुकानों के चटकाए ताले
- पुलिस के लिए चुनौती बने चोर, एक-एक रात में कई जगह टूट रहे ताले

सीहोर-भैरूंदा। सीहोर जिले में यह कहावत चरितार्थ होती दिखाई दे रही है कि पुलिस डाल-डाल तो चोर पात-पात… दरअसल जिलेभर में इस समय चोरों का आतंक है। लगातार चोरियों हो रही हैं, तिजोरियों के ताले टूट रहे हैं। चोर एक-एक रात में कई जगह से चोरियां कर रहे हैं। यह स्थिति जिलेभर सहित बुधनी विधानसभा क्षेत्र की तहसीलों में सबसे ज्यादा है। पिछले दिनों रेहटी तहसील के ग्राम रमगढ़ा से चोरों ने जहां एक घर से मोटरसाइकिल, नगदी चुराए तो वहीं रुद्रधाम में रखी दानपेटियों के भी ताले तोड़कर बड़ी संख्या में नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। अब तक चोर पुलिस पकड़ से दूर है। अब भैरूंदा नगर के बेहद चहल-पहले वाले क्षेत्र नीलकंठ रोड से चोरों ने एक ही रात में करीब आधा दर्जन दुकानों के ताले चटकाकर लाखों रूपए की नकदी सहित अन्य सामान चुरा ले गए। सीसीटीव्ही फुटेज में चोरी करता हुआ एक ही चोर दिखाई दे रहा है, लेकिन पुलिस को शंका है कि एक से ज्यादा हो सकते हैं। कुछ लोग रैकी भी कर रहे होंगे। पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरों की खोजबीन के लिए टीमें बनाई है। यहां बता दें कि इससे पहले भी चोरों ने भैरूंदा नगर की पॉश कॉलोनी स्वप्न सिटी सहित अन्य कॉलानियों से एक ही रात में कई घरों के ताले चटकाकर लाखों रूपए की चोरियां की थीं। अब एक बार फिर से चोरों ने पुलिस को आईना दिखाया है। एक ही रात में आधा दर्जन दुकानों से चोरी की घटना के बाद पुलिस की रात्रिकालीन गश्त पर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं।
नवरात्रि के दौरान रातभर चहल-पहल, फिर भी चोरी-
इस समय नवरात्रि चल रही है। नवरात्रि के दौरान जहां रातभर चहल-पहल है तो वहीं रातभर पदयात्री भी लगातार निकल रहे हैं। इसके अलावा नीलकंठ रोड पर वैसे भी आवाजाही बनी रहती है, लेकिन उसके बाद भी चोरों ने एक ही रात में आधा दर्जन दुकानों के ताले चटका दिए हैं। ऐसे में पुलिस की गश्त एवं सक्रियता पर भी सवालिया निशान लगने लगे हैं।
एसपी कर रहे लगातार मॉनीटरिंग, दे रहे निर्देश-
जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा लगातार निर्देशित किया जा रहा है। एसपी द्वारा बैठकें लेकर अपराधों की समीक्षा की जा रही है, कॉम्बिंग गश्त करके अपराधियों एवं वारंटियों को पकड़ा भी जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इन अपराधों में सबसे ज्यादा चोरी की घटनाएं हो रही हैं। चोरी की घटनाओं से लगता है कि चोरों के लिए सीहोर जिले में चोरियां करना बेहद आसान है। पिछले वर्षों में जिले में हुई कुछ बड़ी चोरियों में पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा उनके कनेक्शन राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों से भी निकले थे।
कई बड़ी चोरियां जो बनी हुई हैं पहेली-
सीहोर जिले में यूं तो चोरी की घटनाएं आम हैं, लेकिन जिले में कई ऐसी बड़ी चोरियां हुईं हैं, जो आज तक पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है। नबंवर 2022 में मां बिजासन धाम सलकनपुर मंदिर से चोरों ने करीब 6 नोटों से भरी बोरियां एवं सोना-चांदी का सामान चुराया था। कई दिनों तक पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुटी रही। हालांकि बाद में दो नोटों की बोरियों सहित चोर को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन इस खुलासे पर संदेह आज तक है। इसके अलावा भैरूंदा नगर के स्वप्नसिटी सहित कई अन्य कॉलोनियों से भी चोरों ने एक-एक रात में चार-पांच घरों के ताले चटकाकर लाखों का माल ले गए। ऐसी चोरियां दो-तीन बार हुईं। कई चोरियों का खुलासा आज तक नहीं हो सका है। ऐसी कई घटनाएं हैं, जो आज तक पुलिस के लिए भी पहेली बनी हुई हैं।
आंकड़ों पर नजर-
मध्यप्रदेश स्टेट क्राईम रिकार्ड ब्यूरो के सबसे अपडेट आंकड़े वर्ष-2021 के हैं। इन आंकड़ों में मध्यप्रदेश में वर्ष-2021 में चोरी की घटनाएं 30503 हुई। वाहन चोरी की घटनाएं 16308 एवं अन्य चोरी 14195 हुई। इनमें सीहोर जिले की बात करें तो यहां पर वर्ष-2021 में कुल चोरी की घटनाएं 437 हुई, जिनमें वाहन चोरी 260, अन्य चोरी 177, बलवा 16 हैं। इसी अवधि में दो डकैती की घटनाएं भी हुई। 8 डकैती की तैयारी करते हुए पकड़ाए तो वहीं 22 लूट की घटनाएं हुई एवं 143 नकबजनी के अपराध पंजीबद्ध हुए।
सीहोर जिला ‘बी’ श्रेणी में-
अपराधों की विवेचना एवं इन पर नियंत्रण के लिए पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने प्रदेश के जिलों को चार श्रेणियों में बांटा है। इसके साथ ही सभी जिलों को अपराधों के निराकरण के लिए वार्षिक लक्ष्य भी दिया गया है। इनमें सीहोर जिला बी श्रेणी में रखा गया है। सीहोर जिले के लिए 20 गंभीर अपराधों के निराकरण का लक्ष्य तय किया गया है।
भैरूंदा में नहीं थम रही चोरियां, अब 6 दुकानों के चटकाए ताले, ले उड़े लाखों की नकदी और सामान-
भैरुंदा नगर सहित शहरभर में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं, जिससे नगरवासियों, व्यापारियों में आक्रोश है। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी अब सवाल उठने लगे हैं। भैरूंदा नगर के नीलकंठ रोड पर रविवार-सोमवार की दरमियान रात करीब 1.30 से लेकर 3.30 बजे के बीच में आधा दर्जन दुकानों के ताले चटकाकर चोर लाखों रुपए नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। अहम बात यह है कि जिस स्थान पर चोरी की घटना हुई है वहां आसपास में तीन स्थानों पर दुर्गा पंडाल बने हैं। यहां पर रात्रि 1 बजे तक लोगों की आवाजाही होती है, साथ ही इस समय सलकनपुर पैदल यात्रियों की भीड़ भी चल रही है। सबसे अधिक भीड़ रविवार को ही रही है, जहां हजारों की संख्या में पैदल यात्री निकल रहे हैं। इसके अलावा नीलकंठ रोड पर लगातार लोगों की आवाजाही रहती है। इसके बावजूद चोरों ने दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इससे यही कहा जा सकता है कि चोरों को पुलिस का कोई भय नहीं है।
कम पुलिस बल का चोर उठा रहे फायदा-
भैरूंदा क्षेत्र काफी बड़ा है। यहां का थाना पुलिस बल की कमी से हमेशा जूझता रहता है। जानकारी के मुताबिक 30 से 35 कर्मचारियों का स्टाफ थाने में मौजूद है। इतने स्टाफ से 24 घंटे ड्यूटी लेना होता है। ऊपर से धार्मिक आयोजन, सांस्कृतिक आयोजन, राजनीतिक आयोजन एवं नेताओं के आवागमन में भी लगातार पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है। वर्तमान में नवदुर्गा उत्सव चल रहा है और सलकनपुर में भी नवरात्रि का मेला लगा हुआ है। यहां पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है। कम पुलिस बल होने का फायदा उठाकर चोर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात चोरों ने मारुति मेंस वेयर, गणेश मोबाइल, ओमकार ऑनलाइन फोटोकॉपी, आयुष जनरल स्टोर, श्री ग्लास हाउस, रघु मोबाइल सेंटर, संजय मालवीय चौपाटी सहित आधा दर्जन दुकानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जहां से नकदी, मोबाइल, कपड़े सहित अन्य सामान की चोरी हुई है।
टीमें तैयार, तलाश में जुटी-
भैरूंदा थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने बताया कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में पांच दुकानों पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। इसमें किराना, जनरल स्टोर, मोबाइल, सहित एक ऑनलाइन की दुकान शामिल है। अज्ञात चोर नगदी सहित समान की चोरी कर ले गए हैं। पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में टीमों को मैदान में उतारा गया है। नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जल्द ही चोरों की पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।