Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर में नहीं थम रहा चोरी का सिलसिला, अब चाणक्यपुरी के दो मकानों को बनाया चोरों ने निशाना

सीहोर। सीहोर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। चोर लगातार सूने मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। अब चोरों ने चाणक्यपुरी स्थित दो मकानों पर हाथ साफ करके लाखों रुपए का सामान ले उड़े। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर चोरों को खोजने के लिए पुलिस टीमें लगाई है।
जानकारी के अनुसार सीहोर के चाणक्यपुरी निवासी नितिन विश्वकर्मा गत दिवस अपने परिवार के साथ घर से बाहर गए थे। बीती रात चोरों ने उनके घर के मुख्य द्वार के ताले चटकाए और अंदर दाखिल होकर कीमती सामान की तलाश में सारा सामान उथल-पुथल कर दिया। चोरों ने अपनी करतूत को अंजाम देने से पहले किचन में जाकर चाय बनाई और तीन कपों में चाय लेकर चुस्कियां लगाई। चाय पीकर खुद को तरोताजा करके चोरों ने इत्मीनान से घर की अलमारियों के ताले तोड़े। लॉकर के ताले चटकाए और लाखों रुपए की नगदी और जेवरात ले उड़े। इसके बाद जब अगले दिन नितिन विश्वकर्मा अपने घर लौटे तो सारा सामान तितर-बितर मिला और जेवरात व नगदी गायब थे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
छह लाख के जेवरात व एक लाख की नगदी ले गए चोर-
पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चोरों ने चाणक्यपुरी क्षेत्र में ही सेंट एंस स्कूल के पीछे रहने वाले बजाज फायनेंस के कलेक्शन मैनेजर लेखराज धाकड़ के घर को अपना निशाना बनाया। बताया जाता है कि लेखराज धाकड़ की पत्नी गांव गई हुई हैं, जबकि लेखराज बीती शाम किसी कार्य से घर पर ताला लगाकर भोपाल चले गए थे। मंगलवार की दोपहर वह घर लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा नजर आया। अनहोनी की आशंका भांपकर वह घर के अंदर दाखिल हुए तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। चोरों ने उनके घर की अलमारी के ताले तोड़कर अंदर रखे लगभग छह लाख रुपए कीमती सोने-चांदी के जेवरातों सहित एक लाख रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। लुटे-पिटे लेखराज थाना कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे और वारदात के बारे में बताया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। शहर में चोरी की लगातार बढ़ती वारदातों ने नागरिकों में असुरक्षा की भावना निर्मित कर दी है। वह अपने घरों में भी खुद को सुरक्षित नहीं मान रहे हैं। इधर पुलिस का कहना है कि वह चोरों की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है और जल्दी ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button