जावर। सीहोर जिले की जावर तहसील एवं जावर थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम मेहतवाड़ा में प्रत्येक रविवार को हाट बाजार लगता है। इस दौरान यहां पर कई लोगों की मोटरसाइकिल, मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी होते हैं।
जावर मेहतवाड़ा का साप्ताहिक हाट बाजार प्रत्येक रविवार को लगता है। बाजार जैसी ही प्रारंभ होता है चोरों की गैंग सक्रिय हो जाती है और हाथ लगते ही खरीददारों की जेब से मोबाइल या उनकी बाइक ले जाने में सफल हो जाते हैं। पिछले कई महीनों से यह गैंग सक्रिय है। अभी कुछ समय से ही लगातार दिनभर मोबाइल चोरी की घटनाएं सुनने को आ रही है। फरियादी चौकी पर जाकर आवेदन देता है कि मेरा मोबाइल चोरी हो गया है। परंतु किसी प्रकार की गतिविधि नहीं हो रही है। इस रविवार को फिर चोरों ने एक स्थानीय की जेब पर हाथ डाला और मोबाइल निकाल लिया। व्यक्ति की सक्रियता से उसके मित्र गण और बाजार के कुछ लोग इकट्ठा हुए और शंका के आधार पर एक व्यक्ति को धर दबोचा। यह व्यक्ति मुंह पर मास्क लगाए हुए था। लोगों ने इसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद एक और व्यक्ति जो पुराने राजमार्ग से गुजर रहा था उसी व्यक्ति की वेशभूषा वैसी ही मुंह पर मास्क लगाए हुए था। सभी को फिर शंका हुई फिर उसको धर दबोचा जैसे ही उसको पकड़ा और उसकी जेब चेक की तो की कुछ देर पूर्व जो मोबाइल चोरी हुआ था उसकी जेब से बरामद हुआ। उसको भी फिर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मेहतवाड़ा चौकी पर बल नहीं होने के कारण चोरों पर खाकी का खौफ नहीं है। धड़ल्ले से वह चोरी को अंजाम दे देते हैं। चौकी पर केवल एक एएसआई और एक होमगार्ड सैनिक ही है, जबकि चौकी क्षेत्र में करीब एक दर्जन गांव से अधिक आते हैं। कुछ वर्ष पूर्व तात्कालिक पुलिस अधीक्षक केवी शर्मा एवं थाना प्रभारी रमेश सिंह रघुवंशी की सूझबूझ से चौकी पर एक एसआई, एक एएसआई, एक प्रधान आरक्षक, 5 आरक्षक और 10 होमगार्ड सैनिक की तैनाती रहती थी, जिसके कारण अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगा रहता था, लेकिन अब पुलिस चौकी पर स्टॉफ नहीं होने के कारण चोरों के हौंसले बुलंद है। अभी कई लोगों के मोबाइल बरामद होना बाकी है। जिन जिन लोगों के मोबाइल हाट बाजार से चोरी हुए हुए सभी लोग पुलिस के पास पहुंचे हैं। देखना है कि अब पुलिस क्या कार्रवाई करती है। क्या बाकी लोगों के मोबाइल बरामद होते हैं या नहीं ग्रामीणों की सक्रियता से चोर अब पुलिस की गिरफ्त में है।