गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरों ने की 4 लाख की चोरी
सीसीटीवी फुटेज में दिखी चोरी की तस्वीर, पुलिस ने किया मामला दर्ज
रेहटी। तू डाल-डाल तो मैं पात-पात… ऐसा ही कुछ हाल है पुलिस और चोरों के बीच में। पुलिस डाल-डाल पर है तो चोर पात-पात पर नजर आ रहे हैं। दरअसल चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस महकमा भी लगातार सक्रिय है। पुलिस हर तरह के प्रयास कर रही है, लेकिन इसके बाद भी चोर अपने मंसूबों को पूरा करने में लगातार कामयाब हो रहे हैं। अब चोरों ने रेहटी में एक गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें रखे 4 लाख पर हाथ साफ कर दिया। चोरों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में तो सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रेहटी तहसील के गांव मोगरा निवासी पंकज गौर 4 लाख रुपए घर से निकले थे। इसी दौरान उन्होंने गाड़ी रेहटी और कोलार कॉलोनी के बीच में श्री कृष्ण कृषि मशीनरी के पास खड़ी की। वे गाड़ी खड़ी करके कहीं चले गए। इसी दौरान गाड़ी का पीछा कर रहा है चोरों ने उनकी कार आई-20 में नोटों से भरा बैग शीशा तोड़कर चोरी कर लिया। चोरी की घटना पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में तो सामने आ गई है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। रेहटी थाना प्रभारी गोपेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज करके वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन, निर्देशन में आरोपियों की तलाशी भी शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।