Air Purifier खरीदने से पहले ये चीज़ ज़रूर देखे
कुछ लोग मार्केट से बिना जाने और समझे कोई भी एयर प्यूरीफायर खरीद लाते हैं हालांकि आगे चलकर आपको दिक्कत हो सकती है क्योंकि हर एयर प्यूरीफायर ठीक ढंग से तब तक काम नहीं करेगा जब तक आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से नहीं खरीदते हैं ये प्यूरीफायर खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है और तब जाकर ये अच्छी तरह से आपके घर की हवा को साफ करने का काम करता है। आज हम आपको ऐसे ही टिप्स देने जा रहे जिन्हें फॉलो कर के आपको एयर प्यूरीफायर खरीदना चाहिए।
साइज का रखें ध्यान: कभी भी जरूरत से ज्यादा अर्थ बढ़ाए प्यूरीफायर ना खरीदें क्योंकि अगर आप कम स्पेस के लिए ज्यादा बड़ा एयर प्यूरीफायर खरीदते हैं तो इसका कोई मतलब नहीं होता है ऐसे में एक्सपर्ट की सलाह ले और कमरे के साइज के हिसाब से ही एयर प्यूरीफायर खरीदें।
फिल्टर का रखें ख्याल: आप किसी भी फिल्टर से लैस एयर प्यूरीफायर ना खरीदें आपको हमेशा हेपा फिल्टर से लैस एयर प्यूरीफायर ही खरीदना चाहिए क्योंकि यह माइक्रोस्कोपिक पौल्यूटेंट्स को बहुत ही तेजी से क्लीन करता है और आपके घर की हवा को अच्छी तरह से साफ भी कर देता है।
ACH जरूर हो: ACH इंगित करता है कि एक घंटे के भीतर एक कमरे में शुद्ध हवा की कुल मात्रा को कितनी बार शुद्ध किया जा सकता है। ध्यान दें कि 4 ACH से अधिक की दर वाले उपकरण सूक्ष्म एलर्जी को दूर करने में प्रभावी होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
सीएडीआर की जांच: एयर प्यूरीफायर खरीदने से पहले सीएडीआर की जांच जरूर कर लें, ऐसा इसलिए है क्योंकि ये हवा की मात्रा को मापता है जिसे इसकी अधिकतम गति सेटिंग पर क्लीन किया जा सकता है। उच्च CADR वाला उपकरण चुनें क्योंकि यह तेज़ दर से हवा को शुद्ध करता है। अगर घर के अंदर की हवा ज्यादा पॉल्यूट है तो इस एयर प्यूरीफायर की मदद से आप कुछ ही घंटे में घर की एयर को क्लीन कर सकते हैं।