सूरज की रोशनी से भी चार्ज कर ये ब्लूटूथ स्पीकर
भारतीय बाजार में इंडियन गैजेट्स और एक्सेसरीज मेकर iGear ने Goldie जोकि एक विंटेज स्टाइल पोर्टेबल मल्टीफंक्शन ब्लूटूथ स्पीकर सिस्टम को लॉन्च कर दिया है। इस ब्लूटूथ स्पीकर की खास बात ये है कि ये सूरज की रोशनी से भी चार्ज हो जाता है और साथ ही इस डिवाइस में ग्राहकों को अंधेंरे में रोशनी देने के लिए इनबिल्ट टॉर्च भी दी गई है।
इस Bluetooth Speaker की कीमत 2000 रुपये तय की गई है और ये डिवाइस 1 साल के फ्री रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आएगा। ग्राहक इस डिवाइस को Amazon के अलावा igear.asia और क्रोमा की आधिकारिक साइट से खरीद सकते हैं। इस स्पीकर सिस्टम को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे आउटडोर में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
iGear Goldie Bluetooth Speaker में कंपनी ने 5 वॉट का स्पीकर सिस्टम दिया है जिसमें कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी, ब्लूटूथ, माइक्रोएसडी और Aux-in ऑप्शन्स मिलते हैं। ढेरों ऑप्शन्स मिलते हैं जिनकी मदद से आप किसी भी डिवाइस से इस ब्लूटूथ स्पीकर को आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे।
iGear Goldie में कंपनी ने 1200mAh की रीचार्जेबल बैटरी दी है जिसे किसी भी कंवेशनल माइक्रो-यूएसबी चार्जर के जरिए चार्ज किया जा सकता है। अगर आप इस Bluetooth Speaker को आउटडोर यानी बाहर इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इस स्पीकर सिस्टम की बैटरी को सूरज की रोशनी से भी चार्ज कर सकते हैं।
ऐसा इसीलिए क्योंकि इस ब्लूटूथ स्पीकर के रियर पैनल पर कंपनी ने सोलर सेल्स का इस्तेमाल किया है जो सूरज की रोशनी में इन-बिल्ट बैटरी को रीचार्ज करने में मदद करते हैं।