ये शख्स कुरान पर खड़ा हुआ… अब कटेगी गर्दन या होगी फांसी!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स जूतेे पहनकर कुरान-ए-शरीक पर खड़ा होता दिखाई दे रहा है। वह ऐसा विरोध स्वरूप करता हुआ सुनाई एवं दिखाई भी दे रहा है। दरअसल ईरान में पिछले दिनों 2 मुस्लिमोें केे फांसी पर लटकाए जानेे केे बाद वहां पर कुरान का इस तरह अपमान किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यह व्यक्ति कुरान को लेकर बोेलता हुआ पहले अपनेे जूतेे पहन रहा है औैर उसकेे बाद कुरान पर खड़ा भी होे रहा है। इस वीडियो केे वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय केे लोगोें में उस व्यक्ति के खिलाफ रोष भी जमकर पनप रहा है। दरअसल ईरान में 3 लोगों को फांसी पर लटका दिया गया। उन लोगों पर आरोप था कि वे पिछले साल के सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान ईरानी सुरक्षा बलों के 3 सदस्यों की मौत में शामिल थे। इस मामले में ईरान की अदालत ने सजा-ए-मौत देने का आदेश दिया। ईरान की अदालत ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि माजिद काज़ेमी, सालेह मिरहाशमी और सईद याघौबी को केंद्रीय शहर इस्फ़हान में मृत्युदंड दिया गया है। उन्होंने 16 नवंबर 2022 को बासिज अर्धसैनिक बल के दो सदस्यों और एक पुलिस अधिकारी को शहीद कर दिया था।
इस देश में दी जा रही सबसे ज्यादा फांसी-
ईरान ऐसा मुस्लिम देश है, जहां सबसे ज्यादा फांसी की सजा दी जाती है। पिछले दिनों हुई फांसी की सजा की घटना पर दुनिया के कई मानवाधिकार संगठनों ने चिंता जताई है। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि 3 लोगों को सजा देने के लिए फास्ट ट्रैक्ड ट्रायल किया गया और उन्हें कठोर यातना देकर मारा गया। हालांकि, ईरानी हुकूमत इस बात से इनकार करती है।

Exit mobile version