
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स जूतेे पहनकर कुरान-ए-शरीक पर खड़ा होता दिखाई दे रहा है। वह ऐसा विरोध स्वरूप करता हुआ सुनाई एवं दिखाई भी दे रहा है। दरअसल ईरान में पिछले दिनों 2 मुस्लिमोें केे फांसी पर लटकाए जानेे केे बाद वहां पर कुरान का इस तरह अपमान किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यह व्यक्ति कुरान को लेकर
इस देश में दी जा रही सबसे ज्यादा फांसी-
ईरान ऐसा मुस्लिम देश है, जहां सबसे ज्यादा फांसी की सजा दी जाती है। पिछले दिनों हुई फांसी की सजा की घटना पर दुनिया के कई मानवाधिकार संगठनों ने चिंता जताई है। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि 3 लोगों को सजा देने के लिए फास्ट ट्रैक्ड ट्रायल किया गया और उन्हें कठोर यातना देकर मारा गया। हालांकि, ईरानी हुकूमत इस बात से इनकार करती है।