इस बदमाश ने डाली थाना प्रभारी को उड़ाने की धमकी, जानिए फिर क्या हुआ?

सीहोर। पुलिस की सख्ती के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वे जहां बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं तो वहीं अब पुलिस को ही जान से मारने की धमकी तक दे रहे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सीहोर जिले में सामने आया है। यहां पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक बदमाश सीहोर जिले के दोराहा थाना प्रभारी को पिस्टल लहराते हुए उड़ाने की खुलेआम धमकी दे रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में बदमाश कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि थाना दोराहा टीआई को मेरा सीधा चौलेंज… बाप कसम जिंदा रहा तो तुझे गोली जरूर मारूंगा। वायरल वीडियो में बदमाश का कहना है कि पकड़े गए तो गोली मार देना, नहीं तो मेरे बाप की कसम जिंदा रहा तो तुझे गोली जरूर मारूंगा। पूछ क्यों- तू पुलिसवाला है, हमारी शासन से कोई बुराई नहीं है। मगर तू हमारे छोटे भाइयों को परेशान कर रहा है। उनका कोई लेना-देना ही नहीं है। उस गरीब का तूने मोबाइल रख लिया। कैसे ऑटो चलाकर, मेहनत-मजदूरी कर बेचारे पैसा कमाते हैं। रात-रातभर मेहनत करते हैं, लेकिन पुलिस को इससे क्या। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस संबंध में दोराहा थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने बताया कि जो युवक वीडियो में मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसका नाम नसीम पिता बने खां निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निशातपुरा भोपाल है। इसके खिलाफ 19 नवंबर को धारा 307 में एक मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी फरार चल रहा है। धमकी देने के मामले में दोराहा थाने में धारा 506, 94 के तहत एक और प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम को लगाया गया है।
30 से ज्यादा मामले दर्ज-
आरोपी के खिलाफ भोपाल के विभिन्न थानों में 30 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। पिछले दिनों आरोपी पर दोराहा पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज किया था और उसके बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में भी जुटी हुई है, लेकिन अब उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह थाना प्रभारी को खुलेआम धमकी देते हुए नजर आ रहा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। भोपाल क्राईम ब्रांच का भी सहयोग मिल रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी पर 10 हजार रूपए का ईनाम भी घोषित किया है।

Exit mobile version