News

ये स्मार्ट वॉच सस्ती भी और अच्छी भी

आज के दौर में फिटनेस बैंड और स्मार्टवॉच काफी ज्यादा चलन में हैं। आमतौर पर जॉब और बिजनेस के चलते भागदौड़ भरी जिंदगी हो गई है और ऐसे में अपने लाइफस्टाइल के बारे में ठीक से सोचने का समय भी नहीं रहता है। अगर आप भी अपने लिए कोई नई स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको मार्केट में मौजूद बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं। आइए Mi Band 6, Samsung Galaxy Watch4, Fitbit Charge 5, Fossil Gen 6, Amazfit GTR 3 Pro, Apple Watch Series 7 और Mi Watch Revolve Active के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लेकर कीमत आदि के बारे में जानते हैं।

Mi Band 6

Xiaomi Mi Band 6 साल 2021 का सबसे लोकप्रिय और किफायती फिटनेस बैंड रहा है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Xiaomi Mi Band 6 में 1.56 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इस बेंड में 60+ बिल्ट इन बैंड डिस्प्ले दी गई है, 50m वॉटर रेसिस्टेंट जैसे फीचर मिलते हैं। हेल्थ फीचर की बात करें तो Mi Band 6 में SpO2 ट्रैकिंग या ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, रेस्पिरेटर ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, ब्रीदिंग एक्सरसाइज और फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग समेत काफी कुछ दिए गया है। इसके साथ ही इस फिटनेस बैंड में 30 फिटनेस मोड दिए गए गए हैं, जिसमें बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, वॉकिंग, रनिंग, HIIT, कोर ट्रेनिंग, जुम्बा, बेडमिंटन और काफी कुछ है। इसके साथ ही यह बेंड मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी दावा करती है कि यह बेंड एक बार चार्ज होकर हैवी यूज पर 5 दिनों तक चलता है और सामान्य इस्तेमाल पर 14 दिनों तक चलता है। कीमत की बात करें तो इसकी वर्तमान कीमत 3,499 रुपये है।

Samsung Galaxy Watch4

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें Samsung Galaxy Watch 4 में कई हेल्थ फीचर्स मिलते हैं जैसे कि ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, बॉडी कंपोजिशन मेजर, स्लीप मैनेजमेंट और काफी कुछ दिया गया है। इस वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर दिया गया है और ईसीजी मापक दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में राउंड वॉच डायल और बदलने लायक स्ट्रैप दी गई है। इसके साथ ही इस स्मार्टवॉच में 90 एक्सरसाइज मोड दिए गए हैं, कैलोरी ट्रैक करने की क्षमता, काउंट स्टेप्स, जीपीएस और काफी कुछ दिया गया है। यह स्मार्टवॉच WearOS पर काम करती है जो कि Samsung और Google द्वारा डिजाइन की गई है।

Fitbit Charge 5

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Fitbit Charge 5 में हार्ट रेट मॉनिटर, ईसीजी मॉनिटर, स्ट्रेस लेवल मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, स्किन ट्रेम्प्रेचर ट्रैकर और काफी कुछ दिया गया है। इसके साथ ही यह 20 एक्सरसाइज मोड के साथ आता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह एक बार चार्ज होकर 7 दिनों तक चलता है। कीमत की बात करें तो Fitbit Charge 5 की कीमत 14,999 रुपये है।

Fossil Gen 6

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Fossil Gen 6 में 1.8 इंच की डिजिटल टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। स्टोरेज की बात करें तो यह वॉच 1GB RAM और 8GB स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट ट्रैकर, SpO2 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर और फिजिकल एक्टिविटी ट्रैक करने की क्षमता दी गई है। इस वॉच में माइक्रोफोन और स्पीकर दिए गए हैं जो कि कॉल के दौरान काम आते हैं। यह स्मार्टवॉच एक बार चार्ज होकर 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। कीमत की बात करें तो Fossil Gen 6 की कीमत 23,995 रुपये है।

Amazfit GTR 3 Pro

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Amazfit GTR 3 Pro में 1.45 इंच की अल्ट्रा HD AMOLED टच डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 480×480 पिक्सल है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 मॉनिटर, स्ट्रेस, स्लीप, PAI हेल्थ असेसमेंट और मेन्स्ट्रुअल साइकल ट्रैकर दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें एक 450 mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 12 दिनों तक चलती है।

Apple Watch Series 7

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Apple Watch Series 7 में ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन (SpO2) ट्रैकिंग और कंस्टेंट हार्ट रेट ट्रैकिंग दिया गया है। यह एट्रियल फिब्रिलेशन (AFib) को भी चेक कर सकता है और एक इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG) रिपोर्ट प्रदान कर सकता है। इसमें स्लीप ट्रैकिंग दी गई है जो कि स्लीपिंग रेस्पिरेशन रेट और स्लीप ट्रेंड को ट्रैक करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह एक बार चार्ज होकर 18 घंटे तक चल सकता है। कीमत की बात की जाए तो Apple Watch Series 7 की कीमत 41,990 रुपये है।

Mi Watch Revolve Active

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Mi Watch Revolve Active में 1.53 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फीचर्स की बात करें तो इस वॉच में SpO2 ट्रैकिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग और स्लीप ट्रैकिंग सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही यह एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करता है जो कि यूजर्स की वॉयस कमांड पर काम करता है। कीमत के मामले में Mi Watch Revolve Active की कीमत 9,999 रुये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button