Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

ये गेहूं चोर निकला 5 जिलों के 12 थानों का वांटेड, 30 से अधिक अपराध हैं दर्ज

पुलिस ने आरोपी से 292 क्विंटल गेहूं व एक ट्रक कुल मशरूका 20 लाख का किया जप्त

सीहोर। जिले की भैरूंदा पुलिस ने धोखाधड़ी करके गेहूं चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ा तो उसके खिलाफ 5 जिलों के 12 थानों में 30 से अधिक प्रकरण दर्ज निकले। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी हुए एक ट्रक गेहूं को भी जप्त किया है। जानकारी के अुनसार भैरूंदा निवासी फरियादी सतीश खंडेलवाल निवासी इंदौर रोड कस्बा भैरूंदा ने थाने में शिकायत की। उन्होंने बताया कि 10 मार्च 2025 को उनके गोदाम से 297 क्विंटल 90 किलो गेहूं विकास रावत पिता कमलापत रावत निवासी कस्बा भैरूंदा के ट्रक से ड्राइवर बबलू खान उर्फ बल्ला व हेल्पर रिजवान खान के माध्यम से हरदा रेक पाईंट पर विक्रय के लिए भेजा गया था। गेहूं के बारे में अगले दिन पता किया तो वहां से पता चला कि हरदा रेक पाईंट पर गेहूं खाली ही नहीं हुआ है। इसके बाद उन्होंने वाहन चालक बबलू खान व हेल्पर रिजवान खान को फोन किया तो उनके फोन बंद मिले। इसके बाद थाने में आकर लिखित शिकायत की। इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर बबलू खान एवं हेल्पर रिजवान खान के विरूद्ध अपराध धारा 316 (3), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी सुनीता रावत, एसडीओपी भैरूंदा दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी घनश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गईं। पुलिस ने अपने मुखबिरों को भी सक्रिय किया एवं साइबर टीम की भी मदद ली। इस दौरान मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी टीम की सहायता से पुलिस ने दबिश देकर आरोपी बबलू उर्फ बल्ला पिता सलीम खान उम्र 42 साल निवासी बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम एवं गेहूं से भरी गाड़ी को जप्त किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के निर्देश हुए। पुलिस ने आरोपी के पास से 292 क्विंटल गेहूं व एक ट्रक कुल मशरूका 20 लाख का जप्त किया है। पुलिस अब दूसरे आरोपी गाड़ी के हेल्पर रिजवान खान की तलाश में भी जुटी हुई है।
आरोपी के खिलाफ 30 से अधिक अपराध दर्ज-
भैरूंदा पुलिस ने आरोपी बबलू उर्फ बल्ला को पकड़ा एवं उसका आपराधिक रिकार्ड खंगाला तो उसके खिलाफ 5 जिलों के 12 थानों में 30 से अधिक अपराध दर्ज हैं। आरोपी बबलू उर्फ बल्ला पर सामूहिक बलात्कार, चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, हिरासत से फरार, मारपीट, जबरन वसूसी, अमानत में खयानत, धोखाधड़ी के करीब 30 अपराध पंजीबद्ध हैं। वर्तमान में आरोपी नर्मदापुरम, सीहोर, जबलपुर के करीब 9 थानों के 14 मामलों में वांटेड है। आरोपी न्यायालय से जारी 8 स्थाई वारंट एवं 6 गिरफ्तारी वारंट में भी फरार है। अन्य थाने से भी आरोपी के वांटेड होने की जानकारी ली जा रही है।
ऐसे करता था वारदात-
आरोपी बबलू उर्फ बल्ला ड्राइवर का कार्य करता है। वह गाड़ी से माल को एक जगह से दूसरे जगह ट्रासंपोर्ट करने के दौरान वाहन एवं माल दोनों को ही बेईमानीपूर्वक गायब कर देता है। इस दौरान वह अपने किराए से लिए निवास स्थान को भी तत्काल ही खाली कर देता है। आरोपी इससे पहले थाना मंडीदीप क्षेत्र से खाद से भरे हुए ट्रक को गबन करने के मामले में फरार है। अन्य मामलों की भी पुलिस तलाश में जुटी हुई है। अन्य चोरी के मामलों में भी आरोपी बबलू खान की संलिप्ता की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी, उनि पूजा सिंह, राजेन्द्र चन्द्रवंशी, राममनोहर यादव, दिनेश जाट, आनंद गुर्जर, दीपक जाटव, राजीव, प्रिती काजले एवं शैलेंद्र राजपूत साइबर सेल सीहोर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button