
रेहटी. सीहोर जिले की भैरूंदा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सोयत के एक युवा ने गांव के साथ-साथ रेहटी तहसील एवं रेहटी के शासकीय महाविद्यालय का नाम भी रोशन किया है। दरअसल ग्राम पंचायत सोयत के निवासी कपिल सेन रेहटी स्थित शासकीय महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष के छात्र हैं। रेहटी महाविद्यालय से एकमात्र कपिल सेन का चयन मध्यप्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ था। यह राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर राजगढ़ जिले के पचौर अंतर्गत आने वाले रलायती पनवाड़ी में आयोजित किया गया। सीहोर जिले के 10 छात्रों का चयन हुआ था, जिसमें से ग्राम सोयत के कपिल सेन रेहटी महाविद्यलाय से एकमात्र छात्र थे। राष्ट्रीय सेवा योजना रेहटी महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुनीत मालवी ने बताया कि राजगढ़ जिले के रलायती पनवाड़ी में 3 से 9 मार्च 2024 तक मध्यप्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान रेहटी महाविद्यलाय से कपिल सेन का चयन इस शिविर के लिए हुआ था। कपिल सेन रेहटी महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है।
प्रशिक्षण शिविर में हुई ये गतिविधियां-
राजगढ़ जिले के रलायती पनवाड़ी में हुए राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान दिनचर्या सुबह 5 बजे से शुरू हो जाती थी। सभी स्वयंसेवकों को सुबह पांच बजे रैली में शामिल होना होता था। इसके बाद यहां पर तालाब गहरीकरण, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता, नशामुक्ति सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवकों ने इन गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।