सीहोर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र वापसी के अंतिम दिन 10 जून को दिनभर खासी गहमागहमी का माहौल रहा। इस दौरान दिनभर मान-मनौव्वल का दौर भी चलता रहा। कोई फोन पर चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों से नामांकन वापस लेने की अपील करते रहे तोे कोेई अपने साथ नामांकन पत्र वापस लेने के लिए जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत कार्यालयों तक साथ लेकर पहुंचे। इधर भाजपा नेता भी दिनभर चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं को मनातेे रहेे कि वे अपना नामांकन पत्र वापस लें, लेकिन स्थितियां विपरीत नजर आई। अब जल्द ही साफ होे जाएगा कि कौन-कौन उम्मीदवार अब चुनावी मैदान में नजर आएंगे।
पंचायतों में पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों केे लिए इस बार बड़ी संख्या में नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। नामांकन पत्र 6 जून तक जमा हुए थे और 10 जून नाम वापसी का अंतिम दिन था। इस दौरान चुनावी रणनीतियां बनाईं गईं औैर अंतिम दिन जहां कई उम्मीदवारोें के नामांकन वापस करवाए गए तो वहीं कई चुनाव लड़ने के लिए मैदान में डटे रहे। सीहोर जिले में इस बार 7681 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे।
ये थी नामांकन पत्रोें की स्थिति-
सीहोेर जिले में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों के लिए कुल 7681 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। इनमें सीहोर (मुख्यालय) से जिला पंचायत सदस्य के लिए पुरूषों के 31 एवं महिलाओं के 32 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे, तो वहीं सीहोर जनपद से जनपद सदस्य के लिए पुरूषों के 29, महिलाओं के 20, सरपंच पद के लिए पुरूषों के 152, महिलाओं के 149 और पंच के लिए पुरूषों के 732, महिलाओं के 758 नामांकन पत्र जमा हुए थे। इसी प्रकार इछावर जनपद से जनपद सदस्य के लिए पुरूषों के 26, महिलाओं के 30, सरपंच पद के लिए पुरूषों के 91, महिलाओं के 102 और पंच के लिए पुरूषों के 304, महिलाओं के 373 नामांकन पत्र जमा हुए थे। नसरूल्लागंज जनपद से जनपद सदस्य के लिए पुरूषों के 40, महिलाओं के 32, सरपंच पद के लिए पुरूषों के 95, महिलाओं के 115 और पंच के लिए पुरूषों के 505, महिलाओं के 589 नामांकन पत्र जमा हुए थे। आष्टा जनपद से जनपद सदस्य के लिए पुरूषों के 38, महिलाओं के 49, सरपंच पद के लिए पुरूषों के 153, महिलाओं के 155 और पंचों के लिए पुरूषों के 963, महिलाओं के 985 नामांकन पत्र दाखिल हुए थेे। इसी प्रकार बुधनी जनपद से जनपद सदस्य के लिए पुरूषों के 26, महिलाओं के 26, सरपंच पद के लिए पुरूषों के 103, महिलाओं के 88 और पंचों के लिए पुरूषों के 383, महिलाओं के 507 नामांकन पत्र जमा कराए गए थे।
अब जमेगा चुनावी माहौल, होगा प्रचार-प्रसार शुरू-
नामांकन पत्र वापसी के अंतिम दिन स्थिति साफ हो गई। अब चुनावी मैदान में जोे उम्मीदवार हैं वे प्रसार-प्रसार शुरू करेंगे। इस बार जिला पंचायत सदस्यों के लिए खासी मशक्कत रही। भाजपा सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेेताओें नेे भी जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जिला पंचायत वार्ड नंबर 13 से भाजपा सहित कांग्रेस केे कई वरिष्ठों सहित 12 नामांकन पत्र दाखिल हुए थेे, लेकिन अंतिम दिन 6 नामांकन पत्र वापस लिए गए हैं। अब 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें से एक कांग्रेस व 5 भाजपा से हैं।
11 जून से जमा होंगे नगरीय निकायों के लिए नामांकन पत्र-
अब 11 जून से नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। सीहोेर जिले में प्रथम चरण में सीहोर एवं द्वितीय चरण में जिले के शेष सभी नगरीय निकायों के चुनाव कराए जाएंगे। नामांकन पत्र 11 जून से लेकर 18 जून 2022 सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 20 जून 2022 तक की जाएगी। उम्मीदवार से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून 2022 दोपहर 3 बजे तक रहेगी। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार करने और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन 22 जून 2022 को उम्मीदवार से नाम वापसी से ठीक बाद किया जाएगा।



