रेहटी। रेहटी तहसील के झोलियापुर के पास सात पुलिया से लगे जंगल में एक बुजुर्ग पर टाईगर ने हमला किया है। टाईगर के हमले से घायल बुजुर्ग को रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के हाथ-पैर सहित कई अन्य जगह हमले के निशान भी हैं।
जानकारी के अनुसार रेहटी तहसील के झोलियापुर के पास सात पुलिया से लगे जंगल में बुजुर्ग विश्राम यादव अपने मवेशियों को चराने के लिए जाते हैं। गुरुवार को भी वे जंगल में मवेशी लेकर गए थे, लेकिन दोपहर के बाद टाईगर ने उन पर हमला कर दिया। कई जगह हमले के निशान भी हैं। टाईगर के हमने की सूचना उनके परिजनों तक पहुंची तो उनके परिजन गाड़ी लेकर जंगल में पहुंचे और हमले में घायल हुए बुजुर्ग विश्राम यादव को लेकर उनके गांव खैरी पहुंचे। यहां से उन्हें रेहटी अस्पताल में पहुंचाकर भर्ती कराया गया। यहां पर डॉक्टरों की टीम ने बुजुर्ग विश्राम यादव का इलाज किया। हालांकि विश्राम यादव खतरे से बाहर हैं। हमले में घायल विश्राम यादव ने बताया है कि उन पर टाईगर ने हमला किया है। हालांकि वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जानवर का हमला तो मान रहे हैं, लेकिन जिस तरह से हमला हुआ है वह टाईगर का हमला नहीं मान रहे हैं। कोई अन्य जंगली जानवर का हमला बताया जा रहा है।
पहले भी दिख चुका है टाईगर-
कोलार रोड पर पहले भी टाईगर का मूवमेंट कई बार देखा गया है। कई बार राहगीरों को रात के समय सड़क पर भी टहलते हुए टाईगर दिखाई दिया है।