‘स्वदेशी अपनाओ’ के आह्वान पर एकजुट हुए व्यापारी और नागरिक

सीहोर। देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कैट (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) जिला सीहोर और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वदेशी संकल्प यात्रा का रविवार को जिला मुख्यालय पर भव्य स्वागत किया गया। नागपुर से शुरू हुई यह यात्रा आष्टा से होते हुए सीहोर पहुंची, जहां बड़ी संख्या में व्यापारी और आम नागरिकों ने इसमें हिस्सा लिया।
इस दौरान व्यापारियों और कार्यकर्ताओं ने सडक़ों पर स्वदेशी अपनाओ, देश को समृद्ध बनाओ के नारे लगाते हुए स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का संदेश दिया। यात्रा का मुख्य आकर्षण कोतवाली चौराहे पर हुआ, जहां मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य अरुषेन्द्र शर्मा ने उपस्थित जन समुदाय को सामूहिक रूप से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प दिलवाया। इस पहल को सीहोर के व्यापारिक और राजनीतिक संगठनों ने एकजुट होकर समर्थन दिया।
रविवार को संकल्प यात्रा का आयोजन तहसील चौराहा से कोतवाली चौराहे तक किया गया। तहसील चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर, भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता, अजय जैन और कैट जिला सीहोर अध्यक्ष अंबर जैन ने केसरिया झंडी दिखाकर रथ यात्रा को रवाना किया। यात्रा में स्वदेशी अपनाओ, देश को समृद्ध बनाओ जैसे नारे लगाते हुए स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता और कैट के सदस्य व्यापारीगण साथ चल रहे थे। इस दौरान स्वदेशी से संबंधित स्वदेशी वस्तुओं की सूची का वितरण भी किया गया। कोतवाली चौराहे पर यात्रा के पहुंचने पर मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य अरुषेन्द्र शर्मा ने श्स्वदेशी संकल्प यात्रा का उद्देश्य, आवश्यकता एवं प्रासंगिकता पर अपना विषय रखा। इसके बाद उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को स्वदेशी संकल्प भी दिलवाया।
इस संकल्प यात्रा में स्वदेशी जागरण मंच से मनोज यादव, हुकुम सिंह ठाकुर, प्रदीप सेंगर, संजय सक्सेना सहित बड़ी संख्या में स्वदेशी कार्यकर्ता तथा कैट सीहोर के सदस्य अजय जैन, शील जैन, सुनील जैन, सुदीप लोवनिया, राजकुमार जैन, अजय जैन, सतीश धाकड़, मुकेश गुप्ता, राकेश मेवड़ा, प्रदीप साबू, सन्नी महाजन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में कैट सीहोर के अध्यक्ष अंबर जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। स्वदेशी संकल्प यात्रा इसके बाद कालापीपल की ओर रवाना हो गई।



