थानों मेें पदस्थ विवेचकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को दिया गया प्रशिक्षण, बताई महत्वपूर्ण जानकारियां

सीहोर। जिले भर के थानों में पदस्थ विवेचकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर्स का एक दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस कंट्रोल रूम जिला सीहोर में आयोजित किया गया। इस दौरान सीसीटीएनएस, आईसीजेएस, आईटीएसएसओ, एनडीएसओ, ई रक्षा, एनएएफआईएस सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। इससे पहले पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा विधिवत प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत कराई गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत द्वारा पोर्टल के उपयोग के संबंध  में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रशिक्षणार्थियों से साझा की गई। प्रशिक्षण उप पुलिस अधीक्षक पूजा शर्मा, जितेंद्र शर्मा, जितेंद्र माहेश्वरी, राधेश्याम यादव तथा उपनिरीक्षक पुरूषोत्तम दांगी द्वारा उक्त पोर्टल के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिलेभर के थानों से विवेचकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर्स उपस्थित रहे। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिलों को निर्देशित किया गया था।
Exit mobile version