कांग्रेस सरकार बनने पर ट्रांसपोर्ट्स की समस्याओं का होगा निराकरण, कमलनाथ ने दिया आश्वासन

सीहोर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मप्र कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरिंदर सिंह पांधे के नेतृत्व में प्रदेश के 40 जिलों से आए ट्रांसपोर्ट्स ने उनके निवास पर मुलाकात कर आ रही समस्याओं को उनके सामने रखा। इस मौके पर कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जसवीर सिंह खनुजा भी सीहोर के प्रतिनिधिमंडल के साथ भोपाल पहुंचे और ट्रांसपोटर्स को आ रही परेशानियों से अवगत कराया। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्रांसपोर्ट्स को आश्वस्त करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में भारी पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने की पहल होगी। श्री पांधे ने कमलनाथ का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि वर्तमान में मप्र में परिवहन चौकियों और फ्लाइंग दस्ते व नेशनल हाईवे पर स्थित थानों के माध्यम से सरेआम अवैध वसूली ट्रक मालिकों से की जा रही, जिसकी हर स्तर पर शिकायत के बाद भी सरकार द्वारा रोकथाम के कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, बल्कि उन्हें और प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके कारण ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में भारी परेशानी और व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। इस मौके पर सीहोर जिला सहित प्रदेश भर से कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सहित प्रकोष्ठ के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Exit mobile version