सीहोर। जिले के पार्वती थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गई। इधर जिलेभर मेें अलग-अलग घटनाओं में भी 5 लोगों की मौत हो गई। सभी मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिले के पार्वती थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हमीदखेड़ी निवासी एहसान खान एवं उनकी पत्नी छीती-बी एक विवाह समारोह में शामिल होने हमीदखड़ी से दो पहिया वाहन पर सवार होकर ग्राम खड़ी जा रहे थे, तभी खड़ी जोड़ के पास इनकी गाड़ी को एक कार ने टक्कर मार दी, जिसमें इन दोनोें की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि कार चालक ने मानवता का परिचय देते हुए दुर्घटना के बाद भागने की बजाए बुजुर्ग दंपत्ति को अपने वाहन से ही सिविल अस्पताल आष्टा पहुंचाया, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना लगते ही पार्वती थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मर्ग के साथ कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। पार्वती थाना के एएसआई लोकसिंह मरावी ने बताया कि उक्त आरोपी चालक नई कार बिना नंबर की थी, जिसे मुंबई छोड़ने जा रहा था, तभी उक्त घटना खड़ी जोड़ के पास घट गई।
अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत-
इधर जिलेभर में अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। थाना रेहटी अंतर्गत डिमावर व बाबरी के बीच कार क्रमांक एमपी 09 सीक्यू 8674 के चालक ने कार को लापरवाहीपूर्वक चलाकर डिवाईडर से टकरा दिया, जिससे कार में बैठे मोहित को गंभीर चोंट आई और उसकी मौत हो गई। थाना शाहगंज सीहोर क्षेत्र अंतर्गत नर्मदा अस्पताल भोपाल में 24 वर्षीय हितेश चौहान पिता छोटेलाल निवासी कुटनासिर थाना बाड़ी जिला रायसेन की मृत्यू एक्सीडेंट में आई चोटों के कारण हो गई। इधर थाना दोराहा सीहोर अंतर्गत हमीदिया अस्पताल भोपाल में नर्मदा अस्पताल भोपाल में 60 वर्षीय राकेश निवासी कतपोन की मृत्यु बीमार के कारण हुई। थाना नसरुल्लागंज अंतर्गत शासकीय अस्पताल नसरुल्लागंज में 40 वर्षीय अशोक पिता गुलाब सिंह सरियाम निवासी ग्राम भिलाई की मृत्यु जहरीला पदार्थ खा लेने से हो गई है। थाना कोतवाली सीहोर अंतर्गत शासकीय अस्पताल सीहोर में 50 वर्षीय धनिया बाई पति ज्ञानू नामदेव निवासी सुदेश नगर सीहोर की मृत्यू अज्ञात जहरीला पदार्थ खा लेने से हो गई। पुलिस ने सभी मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।