
रेहटी। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत सगोनिया में उत्साह, उमंग एवं जोश के साथ तिरंगा फहराया गया। ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित हुए समारोह में नवनिर्वाचित सरपंच सरोज गोपाल मुकाती ने तिरंगा फहराया एवं तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद राष्टÑगान हुआ एवं मिठाई का वितरण किया गया। इस दौरान सरपंच सरोज गोपाल मुकाती ने उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों ने उन्हें सेवा का मौका दिया है और वे लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी। उनकी पहली प्राथमिकता गांव का विकास और गांव को सुंदर बनाना है। इसके लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध भी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं हर व्यक्ति एवं हर घर तक पहुंचे, इसके लिए वे जागरूकता अभियान भी चलाएंगी। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि गोपाल मुकाती, पंचायत सचिव लखन मालवीय, जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय सिंह यदुवंशी सहित गांव के प्रबुद्ध, बुजुर्ग, महिलाएं, पुरूष भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
स्कूली बच्चों को वितरित की यूनिफार्म
तिरंगा फहराने के बाद ग्राम पंचायत सगोनिया की सरपंच सरोज गोपाल मुकाती एवं सरपंच प्रतिनिधि गोपाल मुकाती ने पंचायत के गांव मालीबायां स्थित रमा आदिवासी स्कूल में बच्चों को नि:शुल्क यूनिफार्म का वितरण किया। स्कूली बच्चों ने यूनिफार्म पाकर अपनी खुशियां भी जाहिर की और वचन भी दिया कि वे रोजाना स्कूल यूनिफार्म पहनकर ही आएंगे। इस दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी के भाव भी दिखाई दे रहे थे। सरपंच सरोज गोपाल मुकाती ने बच्चों को यूनिफार्म देने के बाद उनसे बातचीत भी की एवं उनको आगे से इस तरह की मदद का भरोसा भी दिलाया। इस दौरान बच्चों ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया तो सरपंच ने इस उनका फर्ज बताते हुए बच्चों को खूब पढ़ाई करने की सीख भी दी।