ट्राइडेंट ग्रुप ने किया आईटीआई बुधनी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बुधनी। ट्राइडेंट ग्रुप बुधनी की सीएसआर ईकाई द्वारा बुधनी स्थित आईटीआई में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 165 छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया। इनमें 30 छात्रा तथा 135 छात्र मौजूद रहे। शिविर में उपस्थित अनुभवी चिकित्सकों ने 19 छात्र-छात्राओं के बीपी, शुगर और हीमोग्लोबिन (एचबी) की जांच के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी प्रदान किया। गंभीर मामलों के लिए रेफरल और मोबाइल एम्बुलेंस सेवाएं भी उपलब्ध रहीं। उल्लेखनीय है कि ट्राइडेंट ग्रुप की सीएसआर इकाई, ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के अंतर्गत हेल्थ ऑन व्हील मोबाइल एम्बुलेंस परियोजना की शुरुआत मधुबन अस्पताल के सहयोग से की गई है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को सहज, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसमें ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन पद्मश्री राजिंदर गुप्ता एवं सीएसआर प्रमुख मधु गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मधुबन अस्पताल के निदेशक सीए हैरिसन के सानिध्य में डॉ. वर्षा साहू, डॉ. राजेश रामारिया और सभी अनुभवी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, सीएसआर टीम, प्रधानाचार्य, अध्यापक और अन्य सभी छात्र-छात्राएं भी उपस्थिति रहीं। शिविर में वरिष्ठ एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करके परामर्श दिया गया। बीपी, शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच, आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण, गंभीर रोगियों के लिए रेफरल और एम्बुलेंस सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। इस पहल का उद्देश्य केवल इलाज नहीं, बल्कि बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाना है, ताकि स्वस्थ गांव, समृद्ध समाज की सोच को धरातल पर उतारा जा सके। ’ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन’ ग्रामीण भारत के अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी ऐसे शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा को घर-घर पहुंचाने का संकल्प दोहराता है।

Exit mobile version