नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास, जब विरोध किया तो कर दी हत्या

जावर। सीहोर जिले के जावर थाना अंतर्गत ग्राम बैजनाथ में एक नाबालिग बालिका की हत्या का मामला सामने आया है। बालिका 11 वर्ष की है और कक्षा 5वीं की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार थाना जावर में सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम बैजनाथ के योगेश पाटीदार के यहां खेत पर काम करने वाले व्यक्ति मुकेश बामनिया निवासी ग्राम कजलास की बेटी को योगेश पाटीदार के यहां ही काम करने वाले आरोपी विशाल निवासी बागली द्वारा बुरी नियत से छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई। नाबालिग द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो आरोपी ने लोहे की राड़ से सिर पर वार किया गया, जिससे पीड़िता की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी विशाल के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। नाबालिग मृतका के माता-पिता का कहना है कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए एवं प्रशासन द्वारा उन्हें मुआवजा दिया।
इनका कहना है-
नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी करके उसके सर पर लोहे की राड से हमला करना पाया गया है। आरोपी को पकड़ लिया गया है।
– गीतेश गर्ग, एएसपी, सीहोर