नई दिल्ली। कांग्रेस ने अपनी वर्किंग कमेटी में अनुभवी और युवा सदस्यों का तालमेल बैठाते हुए सभी को साधने की कोशिश की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की टीम में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम जैसे वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है। कांग्रेस में अब 39 सदस्य वर्किंग कमेटी में, 18 स्थायी आमंत्रित सदस्य, 14 प्रभारी, 9 विशेष आमंत्रित सदस्य, 4 पदेन सदस्य यानी कुल 84 सदस्य हो गए हैं।
मध्य प्रदेश से इन्हें मिली जगह
मध्यप्रदेश की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कुर्मी-पटेल समुदाय से आने वाले विंध्य के ओबीसी नेता रहे स्वर्गीय इंद्रजीत पटेल के बेटे और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में जगह मिली है। मंदसौर की पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाई गई हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल नहीं किया गया है। कांग्रेस नेताओं का तर्क है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख होने के चलते वे इसमें शामिल नहीं किए गए।
ये है वर्किंग कमेटी सूची
मल्लिकार्जुन खडगे, मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, पी चिदंबरम, दिग्विजय सिंह, तारीक अनवर, ललथनहावला, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, अशोक चव्हाण, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रियंका वाड्रा, अजय माकन, कुमारी शैलजा, गायखंगम, एन रघुवीरा रेड्डी, शशि थरूर, ताम्रध्वज साहू, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, रणदीवसिंह सुरजेवाला, सचिन पायलट, दीपक बावरिया, जगदीश ठाकोर, जीए मीर, अविनाश पांडे, दीपा दास मुंशी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, गौरव गोगोई, सैयद नसीर हुसैन, कमलेश्वर पटेल, केसी वेणुगोपाल।