स्वास्थ्य के दो चैंपियन: साइकलोथॉन विजेता डॉ. शर्मा को मिला समाजसेवी राय का ‘बूस्ट’

सीहोर। जब एक युवा अपनी विशेषज्ञता के क्षेत्र से बाहर निकलकर शानदार प्रदर्शन करता है तो उसे समाज के प्रतिष्ठित लोगों से मिला प्रोत्साहन और भी खास बन जाता है। चेन्नई साइकलोथॉन में अपने प्रदर्शन से शहर का नाम रोशन कर लौटे डॉ. अभिषेक शर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। अपनी दौड़ से उन्होंने जहां पूरे देश को चौंकाया, वहीं शहर लौटने पर वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत कर उनके हौसले को और बढ़ाया।
चिकित्सक के रूप में अपनी व्यस्तता के बावजूद डॉ. शर्मा ने खेल के मैदान में अपनी असाधारण फिटनेस साबित की। उन्होंने साइकलोथॉन में 25 किलोमीटर की दूरी मात्र 24 मिनट 5 सेकंड में पूरी की। इस प्रदर्शन की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि उन्होंने औसत रूप से प्रति किलोमीटर की दूरी एक मिनट से भी कम समय में तय की।
अखिलेश राय ने बताया ‘प्रेरणास्रोत’
डॉ. शर्मा की इस दोहरी प्रतिभा और जमीनी सफलता से उत्साहित समाजसेवी अखिलेश राय ने तुरंत उनका स्वागत किया। श्री राय ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. शर्मा की यह उपलब्धि सिर्फ एक खेल जीत नहीं है, बल्कि यह सीहोर के युवाओं के लिए एक बड़ा प्रेरणास्रोत है।
युवा पीछे नहीं
श्री राय ने बधाई देते हुए कहा डॉ. शर्मा की मेहनत और लगन ने यह साबित कर दिया है कि हमारे युवा किसी भी क्षेत्र में, चाहे वह चिकित्सा हो या खेल, पीछे नहीं हैं। बता दें डॉ. शर्मा के प्रदर्शन से प्रभावित होकर चेन्नई में टीम इंडिया के पूर्व कोच सुरेश ने भी उन्हें एक साइकिल भेंट कर सम्मानित किया था।

Exit mobile version