किराना दुकानों में अवैध फटाका बेचने वाले दो व्यापारी गिरफ्तार, 2 लाख के पटाखे जब्त

सीहोर। दीपावली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के सख्त निर्देशों के बाद आष्टा पुलिस ने अवैध फटाका विक्रय और भंडारण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है।
अनुविभागीय अधिकारी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में और थाना प्रभारी आष्टा गिरीश दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब भोपाल नाका स्थित दो किराना व्यापारियों द्वारा बिना वैध लाइसेंस के अपनी दुकानों में पटाखे बेचते हुए पाया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों व्यापारियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से लगभग 2 लाख मूल्य के अवैध पटाखे जब्त किए। आरोपी व्यापारी जिनकी पहचान जावेद पिता शकूर खां पठान और रफीक खां पिता गफूर खां दोनों निवासी भोपाल रोड एप्पल अस्पताल के सामने आष्टा के रूप में हुई है, उनके विरुद्ध थाना आष्टा में विस्फोटक अधिनियम की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।