
सीहोर। नर्मदा नदी में बढ़े तेज बहाव के बीच बुदनी नर्मदा घाट पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया था। सलकनपुर दर्शन के लिए जा रहे रायसेन जिले के दीवानगंज निवासी तीन युवक सुबह करीब 11.30 बजे स्नान के लिए रुके और नदी की तेज धारा में डूबने लगे। स्थानीय नाविकों की तत्परता से एक युवक को बचा लिया गया था, लेकिन दो युवक अभी भी लापता हैं।
लापता युवकों की तलाश के लिए बुदनी थाना स्टाफ, एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय नागरिकों की मदद से नर्मदा नदी में सघन सर्चिंग की जा रही है. रविवार शाम साढ़े छह बजे तक चली तलाश के बावजूद दोनों युवक नहीं मिल पाए थे, जिसके बाद सोमवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया है। नदी की तेज धारा और गहराई के कारण तलाश में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
हादसे का शिकार हुए युवक
बचाया गया तोरण यादव (25) पिता भीकम यादव निवासी दीवानगंज जिला रायसेन जिसे नाविक देव माझी व दीपक मांझी ने बचाया था। जबकि योगेश साहू (20) पिता मुकेश साहू निवासी दीवानगंज जिला रायसेन और नीलेश साहू (25) पिता मनोज साहू निवासी दीवानगंज जिला रायसेन लापता है, जिन्हें ढूंडने के लिए सोमवार सुबह फिर से सर्चिंग ऑपरेशन की शुरुआत की है।