सीहोर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए। इछावर के गंजीबड़ खेल मैदान पर आयोजित सांसद खेल महोत्सव में शामिल होने पहुंचे श्री चौहान ने न केवल खिलाडिय़ों का मार्गदर्शन किया, बल्कि खुद भी बल्ला थामकर मैदान पर क्रिकेट खेला। उनके साथ प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा भी मौजूद रहे।
खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि खेल हमारे जीवन में आनंद और उत्साह का संचार करते हैं। यह शरीर को स्वस्थ, मन को मजबूत और आत्मा को प्रसन्न रखते हैं। उन्होंने घोषणा की कि आगामी वर्ष से खेल महोत्सव को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा, ताकि गांव-गांव की छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिल सके।

मेरीकॉम का उदाहरण देकर भरा जोश
श्री चौहान ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए दिग्गज मुक्केबाज मेरीकॉम का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा दुनिया के बड़े से बड़े खिलाड़ी छोटे-छोटे गांवों से ही निकलते हैं। आप निरंतर मेहनत करते रहें, एक दिन आप भी देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सरकार हर संभव मदद और प्रोत्साहन देगी।
प्रतिभाओं को तराशने का अभियान
कार्यक्रम में मौजूद राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि यह महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने का एक बड़ा माध्यम है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के ये खिलाड़ी ही आगे चलकर प्रदेश और देश को गौरवान्वित करेंगे।
मैदान पर दिखा भारी उत्साह
सांसद खेल महोत्सव के तहत क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो और रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विशेष बात यह रही कि रस्साकशी में खिलाडिय़ों के साथ-साथ लाडली बहनों ने भी बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।