एड्स पखवाड़े के तहत रेहटी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

रेहटी। विश्व एड्स दिवस पखवाड़े के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय रेहटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नगर में जागरूकता रैली निकाली गई। रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में 1 से 15 दिसंबर तक एड्स पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस बार विश्व एड्स दिवस की थीम लेट कम्यूनिटीज लीड रखी गई है। इसके तहत एड्स की रोकथाम में समुदाय को अग्रिम पंक्ति में रखने एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजली गढ़वाल के संरक्षण में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी एवं डॉ मनमोहन द्विवेदी के निर्देशन में एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली महाविद्यालय परिसर से शुरू हुई, जो नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। इस दौरान लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया। नगर में बड़े उत्साह के साथ लोगों ने रैली का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद कन्या शाला परिसर के समीप स्वयंसेवकों ने मानव श्रृंखला बनाकर एड्स के नारे लगाए। उक्त रैली का आयोजन वरिष्ठ स्वयंसेवक शेखर पैठारी, प्रियांश लोट, आशीष यादव, सनी चौहान के नेतृत्व में हुआ। रैली में स्वयंसेवकों ने एड्स के नारे लगाकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक रहने हेतु आव्हान किया।