सीहोर। जिले की रेहटी थाना पुलिस के नेतृत्व में देलावाड़ी घाट पर यातायात सांकेतिक चिन्ह लगवाए गए हैं, ताकि यहां हो रही लगातार दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। यातायात सांकेतिक चिन्हों से राहगीरों को मदद मिलेगी एवं वे सुरक्षित चल सकेंगे। यहां बता दें कि
देलावाड़ी घाट पर लगी रैलिंग कई जगह से टूट गई है। इसके कारण कई दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। रैलिंग नहीं होने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे खाई में भी गिर रहे हैं। पिछले दिनों यहां पर गुप्ता बस भी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी एवं रैलिंग टूटी होने के कारण बस नीचे खाई में गिर गई थी। इसी तरह लगातार यहां पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। अब इसको लेकर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में यहां पर यातायात सांकेतिक चिन्ह लगवाए गए हैं। इसको लेकर लोक निर्माण विभाग बुधनी के एसडीओ, एसडीओपी पुलिस, तहसीलदार रेहटी के साथ समन्वय स्थापित करके यहां पर यातायात सांकेतिक चिन्ह लगाए गए हैं। अब राहगीरों को इससे सुविधा मिल सकेगी।
इधर रेहटी पुलिस ने बुजुर्ग महिला को परिवार से मिलाया –
रेहटी थाना पुलिस द्वारा एक बुजुर्ग महिला को उसके परिवार से मिलाया गया। दरअसल गत रात्रि 12 बजे के करीब थाना रेहटी के अंतर्गत मालीबायां गांव के पास एक बुजुर्ग महिला मिली है, जिनका साथ अपने परिजनों से छूट गया था। पुलिस सहायता की जरूरत थी।