रेहटी पुलिस के नेतृत्व में देलावाड़ी पर लगाए यातायात सांकेतिह चिन्ह, बुजुर्ग महिला को भी परिवार से मिलाया

देलावाड़ी पर हो रही थी लगातार घटनाएं

सीहोर। जिले की रेहटी थाना पुलिस के नेतृत्व में देलावाड़ी घाट पर यातायात सांकेतिक चिन्ह लगवाए गए हैं, ताकि यहां हो रही लगातार दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। यातायात सांकेतिक चिन्हों से राहगीरों को मदद मिलेगी एवं वे सुरक्षित चल सकेंगे। यहां बता दें कि

देलावाड़ी घाट पर लगी रैलिंग कई जगह से टूट गई है। इसके कारण कई दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। रैलिंग नहीं होने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे खाई में भी गिर रहे हैं। पिछले दिनों यहां पर गुप्ता बस भी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी एवं रैलिंग टूटी होने के कारण बस नीचे खाई में गिर गई थी। इसी तरह लगातार यहां पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। अब इसको लेकर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में यहां पर यातायात सांकेतिक चिन्ह लगवाए गए हैं। इसको लेकर लोक निर्माण विभाग बुधनी के एसडीओ, एसडीओपी पुलिस, तहसीलदार रेहटी के साथ समन्वय स्थापित करके यहां पर यातायात सांकेतिक चिन्ह लगाए गए हैं। अब राहगीरों को इससे सुविधा मिल सकेगी।

इधर रेहटी पुलिस ने बुजुर्ग महिला को परिवार से मिलाया –
रेहटी थाना पुलिस द्वारा एक बुजुर्ग महिला को उसके परिवार से मिलाया गया। दरअसल गत रात्रि 12 बजे के करीब थाना रेहटी के अंतर्गत मालीबायां गांव के पास एक बुजुर्ग महिला मिली है, जिनका साथ अपने परिजनों से छूट गया था। पुलिस सहायता की जरूरत थी। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में रात्रि 12.01 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति के बाद रेहटी थाने में इसकी सूचना दी गई। इस पर तत्काल रेहटी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ सैनिक मनोहर पटेल, पायलेट कपिल रघुवंशी ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला को अपने संरक्षण में लेकर महिला से पूछताछ की। महिला ने अपना नाम बुंदिया बाई पति कैरम मंडूकर ग्राम काटने जिला अमरावती महाराष्ट्र का निवासी बताया। वह अपने परिजन के साथ महाराष्ट्र से सलकनपुर देवीजी के दर्शन करने आई थी। डायल 112/100 स्टाफ ने बुजुर्ग महिला को अपने साथ लेकर सलकनपुर देवीजी के मंदिर के आसपास के क्षेत्र में महिला के परिजन की तलाश की, परिजन के मिल जाने पर सत्यापन उपरांत डायल-112/100 स्टाफ द्वारा महिला को परिजन के सुपुर्द किया गया। परिजन द्वारा देर रात सहायता के लिए डायल-112/100  सेवा का आभार व्यक्त किया गया। इस घटना की जानकारी जब सगोनिया ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि गोपाल मुकाती को लगी तो वे भी मालीबायां पहुंचे एवं उन्होंने भी बुजुर्ग महिला की मदद में सहभागिता की। बुजुर्ग महिला को पाकर परिजन खुश नजर आए।