Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

नगर परिषद रेहटी के सफाई कर्मचारियों में नजर आएगी अब एकरूपता

नगर परिषद अध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियोें को बांटी यूनिफार्म

रेहटी। नगर की सफाई का बेहद अहम जिम्मा संभाल रहे नगर परिषद के सफाई कर्मचारियोें में अब एकरूपता भी नजर आएगी। दरअसल अब सभी सफाई कर्मचारी एक जैसी यूनिफार्म में दिखेंगे। इसके लिए नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा सहित पार्षदों, सीएमओ वैभव देशमुख, सब इंजीनियर बलराम सिंह सिसौैदिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता, नगर परिषद के ब्रांड एम्बेेसडर रामगोपाल टेेलर, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सिंह राजपूत सहित अन्य नेताओें की उपस्थिति में नगर परिषद कार्यालय में सभी सफाई कर्मचारियोें को यूनिफार्म का वितरण किया गया। इस दौरान पुरूष सफाई कर्मचारियोें को नीले कलर की टी-शर्ट एवं लोवर दिया गया है। टी शर्ट पर नगर परिषद रेहटी भी लिखा हुआ है। इसी प्रकार महिला सफाई कर्मचारियोें को नीली साडियां दी गईं हैं। नगर परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में सभी सफाई कर्मचारियों द्वारा इन्हें पहना भी जाएगा। इसके लिए महिलाओें नेे भी तैयारियां कर ली हैैं।
सुबह एवं रात में करते हैं सफाई-
नगर को स्वच्छता अभियान में अव्वल बनाने केे लिए नगर परिषद रेहटी द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए नगर कोे स्वच्छ रखने की सबसेे अहम जिम्मेदारी सफाई कर्मचारियोें की है। सफाई कर्मचारी जहां सुबह से नगर की सड़कों को चकाचक करते हैैं तोे वहीं रात्रिकालीन सफाई भी शुरू कराई गई है। इसके अलावा नगर की सड़कोें पर बैठनेे वाले आवारा पशुओें के गोबर कोे भी उठाने की प्रक्रिया नगर परिषद रेहटी द्वारा कराई गई है। समय-समय पर नगर के मुख्य मार्ग पर बनी रैलिंग कोे भी धुलवाया जाता है तो वहीं बिजली के खंबोें को भी कलर करवाया गया है, ताकि नगर की सुंदरता को भव्यता प्रदान की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button