
सीहोर-रेहटी। केंद्रीय कृषि मंत्री एवं विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान अपने संसदीय क्षेत्र की बुधनी विधानसभा के गांव चकल्दी, सेमलपानी के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान चकल्दी में लोगों ने उन्हें पानी की शिकायत की। लोगों ने बताया कि नल-जल योजना के तहत उनको 10 मिनट ही पानी मिल रहा है। कभी-कभी पानी ही नहीं आता है, इसके कारण पेयजल का संकट रहता है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वहां मौजूद जिला कलेक्टर बालागुरू के. सहित पीएचई विभाग, जल निगम के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है ये बेहद गंभीर स्थिति है। सरकार का काम पानी की उपलब्धता कराना है, लेकिन घरों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है। इस पर अधिकारियों ने कोई तकनीकी खराबी की बात कही तो केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरा काम टोटी, नलों को ठीक करने का नहीं है, सरकार ने योजना बनाकर नहर, डेम बनाएं हैं, नर्मदा का जल उपलब्ध कराया है अब लोगों तक पर्याप्त पेयजल पहुंचे इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की है। केंद्रीय मंत्री षिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से एक सप्ताह में इसकी रिपोर्ट भी तलब की है। ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री से एक और टंकी उपलब्ध कराने की मांग भी की है। इधर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेमलपानी में हुई आगजनी की घटना केे पीड़ितों को राहत राशि का वितरण किया एवं कहा कि किसी भी व्यक्ति को परेषान होने नहीं दिया जाएगा।
17 प्रभावित परिवारों को दी 9 लाख 85 हजार 400 की सहायता राशि
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के ग्राम सेमलपानी जदीद पहुंचकर गत दिवस हुई भीषण अग्नि दुर्घटना के प्रभावित परिवारों से भेंट की और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने अग्नि दुर्घटना के प्रभावितों से इस अग्नि दुर्घटना से हुए नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने अग्नि दुर्घटना से प्रभावित 17 परिवारों को आरबीसी अधिनियम 6(4) के तहत 9 लाख 85 हजार 400 रूपए की सहायता राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। यह राशि शीघ्र ही प्रभावितों के खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी। इसके साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने नुकसान का अवलोकन कर पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ और सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव, रघुनाथ भाटी, रवि मालवीय, देवीसिंह धुर्वे, रमेश बारेला, कलेक्टर बालागुरू के., एसडीएम बुधनी डीएस तोमर सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि गत दिवस सीहोर जिले के रेहटी तहसील स्थित ग्राम सेमलपानी जदीद में आग लगने से लगभग 9 घर एवं कुछ मवेशी जल गए थे।
17 प्रभावित परिवारों को दी 9 लाख 85 हजार 400 की सहायता राशि