
सीहोर। प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के विवाह के लिए परिवारों को सहायता देने वाली मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत भैरूंदा तहसील के ग्राम पिपलानी में सामूहिक विवाह समारोह 10 मई को आयोजित होने जा रहा है। पिपलानी में होने वाले इस सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का शामिल होना प्रस्तावित है। इस विवाह समारोह में जिले की 614 से अधिक कन्याओं का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान बुधनी एवं भैरूंदा जनपद के 195 करोड़ 65 लाख रूपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लाकार्पण भी करेंगे। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक रमाकांत भार्गव, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे।
कलेक्टर ने समारोह की तैयारियों का लिया जायजा-
इन विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पिपलानी में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह समारोह के अवसर पर 165.85 लाख रूपए लागत के बुधनी में 2 एफ टाइप तथा एक जी टाइप आवासीय भवनों, भैरूंदा में 1879.29 लाख रूपए लागत के आईटीआई में नवीन आठ ट्रेड के नवीन भवन तथा वर्कशाप, चकल्दी में 48.02 लाख रूपए लागत के शासकीय यूनानी औषधालय नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे। इसी प्रकार वे बुधनी में 491.67 लाख रूपए लागत के विश्राम ग्रह, शाहगंज के 159.23 लाख रूपए लागत के पशु चिकित्सालय भवन, बोरी में 7750.20 लाख रूपए लागत के 50 बिस्तरीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय, पिपलानी में 184.00 लाख रूपए लागत के पीएचसी, बसंतपुर से गाडरीपुरा तक 727.00 लाख रूपए लागत से निर्मित नवीन सड़क एवं 850.00 लाख रूपए लागत से निर्मित ग्राम पिपलानी से खजूरपानी की नवीन सड़क, 455.27 लाख रूपए लागत के ग्राम जजाना से बाबरी मार्ग पर पुल, सीहोर में अन्नपूर्णा मंदिर से मिडिल स्कूल मार्ग पर 420.03 लाख रूपए लागत से निर्मित सीप नदी पर पुल का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही ग्राम मंडी में 403.00 रूपए लागत के घाट तथा तट संरक्षण कार्य, ग्राम रानीपुरा में 400.00 लाख रूपए लागत के घाट तथा तट संरक्षण कार्य, ग्राम छीपानेर (राम मंदिर) में 1441.00 लाख रूपए लागत के घाट तथा तट संरक्षण कार्य, ग्राम छीपानेर (निंबार्क आश्रम) में घाट तथा तट संरक्षण कार्य, ग्राम आंवलीघाट में 50.00 लाख रूपए लागत के सामुदायिक जनसुविधा कार्य, ग्राम बांद्राभान में 100.00 लाख रूपए के सामुदायिक जनसुविधा कार्य तथा ग्राम रामनगर घाट में 50.00 लाख रूपए लागत के सामुदायिक जनसुविधा कार्य का लोकार्पण करेंगे।
इन विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन –
मुख्यमंत्री डॉ यादव एवं केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ग्राम घोघरा से आमडो चौकी तक की 470.04 लाख रूपए की लागत के नवीन सड़क निर्माण कार्य, इटावाखुर्द से डोंगलापानी तक 898.89 लाख रूपए लागत के सड़क निर्माण कार्य, ग्राम बसंतपुर में 312.44 लाख रूपए लागत के सड़क निर्माण कार्य, ग्राम सिंगपुर में 313.88 लाख रूपए लागत के सड़क निर्माण कार्य, गोपालपुर डोबा मार्ग से सोडलबाबा जोड़ 363.86 लाख रूपए लागत के सड़क निर्माण कार्य, स्कूल शिक्षा विभाग के 123.20 लाख रूपए लागत के कार्य, ग्राम-टिगाली में 1192.00 लाख रूपए लागत के घाट तथा तट संरक्षण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव का ये है दौरा कार्यक्रम-
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 10 मई को सुबह 10.20 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 10.50 बजे सीहोर जिले की भैरूंदा जनपद के ग्राम पिपलानी पहुंचेंगे एवं सामूहिक कन्या विवाह एवं निकाह समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ यादव 12.30 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। इधर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा 10 मई को सुबह 9 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 10.30 बजे सीहोर जिले की भैरूंदा जनपद के ग्राम पिपलानी पहुंचकर सामूहिक कन्या विवाह एवं निकाह समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात राजस्व मंत्री श्री वर्मा दोपहर 3 बजे इछावर तहसील के ग्राम रामनगर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद राजस्व मंत्री श्री वर्मा दोपहर 3.30 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
पिपलानी और आसपास के गांवों में उत्सव का वातावरण
पिपलानी और आसपास के अनेक गांवों में बड़ी संख्या में बेटियों का विवाह होने के कारण गांवों में उत्सव का वातावरण हैं। पिपलानी गांव के अनेक निवासियों ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह को लेकर हम बहुत उत्साहित है और विवाह समारोह में हम बेटियों की धूमधाम से शादी कर पाएंगे। मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के पूर्व ही वर-वधुओं के घरों पर परपंरागत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस विवाह समारोह की खास बात यह है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बेटियों को आशिर्वाद देने आ रहे हैं।