‘दादा जी’ बनने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र आ रहे केंद्रीय मंत्री शिवराज

सीहोर। केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के जनप्रिय नेता शिवराज सिंह चौहान आगामी 30 जनवरी को अपने गृह क्षेत्र बुधनी के प्रवास पर रहेंगे। विशेष बात यह है कि परिवार में नन्ही किलकारी गूंजने और ‘दादा’ बनने के सौभाग्य के बाद श्री चौहान पहली बार अपने क्षेत्र की जनता के बीच पहुंच रहे हैं। उनके इस दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री श्री चौहान 30 जनवरी को सुबह 10.30 बजे शाहगंज पहुंचेंगे। यहां वे सांदीपनी विद्यालय के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। शाहगंज के कार्यक्रम के पश्चात दोपहर 12.30 बजे श्री चौहान बुधनी पहुंचेंगे।
बता दें हाल ही में उनके ज्येष्ठ पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान के घर सुपुत्री लाड़ली लक्ष्मी के जन्म के बाद यह उनका पहला दौरा है, ऐसे में स्थानीय लोग उन्हें दादा बनने की बधाई देने के लिए भी आतुर हैं। बुधनी में स्थानीय कार्यक्रमों और कार्यकर्ताओं से भेंट करने के बाद श्री चौहान दोपहर 2.00 बजे रायसेन जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।

Exit mobile version