Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

केंद्रीय मंत्री का आश्वासन, डीजीपी से बात, 24 घंटे का समय, देर शाम चक्काजाम खत्म

सीहोर। जिले की भैरूंदा तहसील के भादाकुई गांव से 24 अक्टूबर को लापता हुई यादव समाज की नाबालिग युवती का अब तक सुराख नहीं चल सका है। इसको लेकर परिजनों एवं यदुवंशी समाज के लोगों ने भैरूंदा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है तो वहीं थाना परिसर में बैठकर धरना भी दिया था। अब रविवार को परिजनों एवं समाज के लोगों ने कृषि ऊपज मण्डी से लेकर थाना गेट तक रैली निकाली एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने थाने के सामने ही भोपाल-इन्दौर मार्ग पर जमीन पर बैठकर घंटों चक्काजाम व धरना प्रदर्शन किया। इससे पहले 30 अक्टूबर को भैरूंदा एसडीओपी रोशन कुमार जैन व तहसीलदार सौरभ शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया था और थाने के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किया था। एसडीओपी व थाना प्रभारी ने परिजनों व सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों को आश्वसान दिया था। इधर सड़क मार्ग पर चक्काजाम पर बैठे परिजनों व सामाजिक लोगों से एसडीओपी रोशन कुमार जैन व थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि दो से तीन दिनों में लड़की की तलाश कर ली जाएगी। पुलिस की टीम लगातार लड़की की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन परिजन व समाज के लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे भी धरना स्थल पर पहुंचे और चक्काजाम कर रहे लोगों को समझाइश दी, लेकिन वे नहीं माने। बाद में एएसपी सुनीता रावत भी सीहोर से भैरूंदा पहुंची और चक्काजाम कर रहे लोगों को समझाइश दी, लेकिन फिर भी वे नहीं माने। बाद में इस मामले में देर शाम केंद्रीय मंत्री एवं विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान के आश्वासन एवं डीजीपी से चर्चा के बाद 24 घंटे का समय दिया गया है। आश्वासन के बाद चक्काजाम कर रहे हैं यादव समाज के लोगों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया। इसके बाद यातायात भी बहाल हो गया।
आरोपी के घर चले बुलडोजर –
चक्काजाम पर बैठे लोगों की मांग है कि युवती को खोजने के साथ ही आरोपी के घर पर बुलडोजर भी चले। समाज के लोग एसपी से मिलने की मांग पर अड़े रहे। परिजनों एवं समाज के लोगों का कहना है कि नाबालिक लड़की को लापता हुए एक सप्ताह से अधिक समय बीत गया है, लेकिन पुलिस अब तक उसको खोज नहीं पाई है।
दोनों तरह से थम गई वाहनों की रफ्तार –
चक्काजाम से इन्दौर-भोपाल मुख्य मार्ग पर वाहनों की रफ्तार थम गई और घंटों तक खड़े होकर जाम खुलने का इंतजार करना पड़ा। यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहा। यात्री बसें, ट्रक सहित अन्य चार पहिया, दो पहिया वाहन जाम में फंसे रहे। इंदौर भोपाल जाने वाली बसे जाम में फंसी रही तो यात्रियों को भी परेशानी होती रही।
अब तक नहीं लगा पता –
यदुवंशम सेवा सेना के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण यादव ने बताया कि पुलिस प्रशासन की नाकामी के विरोध में धरना प्रदर्शन व चक्काजाम किया गया है। 24 अक्टूबर को भैरुंदा के भादाकुई गांव से यदुवंशी समाज की नाबालिक लड़की घर से लापता हुई थी। 25 अक्टूबर को लड़की के परिजनों ने थाने में पहुंचकर गांव के लड़के के खिलाफ मामला दर्ज करने आवेदन पत्र दिया था। थाना भैरूंदा पुलिस ने 24 घंटों के बाद मामला दर्ज किया। एक सप्ताह से अधिक समय बीत गया। पुलिस को अब तक लड़की का कोई सुराग तक नहीं मिला।
केंद्रीय मंत्री ने की डीजीपी से चर्चा –
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने इस गंभीर मामले को लेकर सीधे पुलिस महानिदेशक से बात की है। बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान ने समाज को आश्वस्त किया है कि पुलिस इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेगी और लापता लड़की को जल्द से जल्द तलाश कर सकुशल बरामद किया जाएगा। उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि आरोपी की गिरफ्तारी और लड़की की बरामदगी के लिए युद्धस्तर पर कार्यवाही की जाए।
इधर उठ रहे कानून व्यवस्था पर सवाल –
यदुवंशम सेवा सेना के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण यादव ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भादाकुई गांव की नाबालिग लड़की 24 अक्टूबर को लापता हुई थी। परिजनों ने 25 अक्टूबर को थाने में गांव के एक लड़के के खिलाफ आवेदन दिया था। भैरूंदा पुलिस ने 24 घंटों के बाद मामला दर्ज किया। नाबालिक लड़की को लापता हुए एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस को न तो लड़की का कोई सुराग मिला है और न ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। विरोध स्वरूप रविवार को कृषि ऊपज मंडी में एकत्रित होकर सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में लोगों ने रैली निकाली और थाने के सामने सड़क को जाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस की नाकामी के विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।
ये बोले जिम्मेदार –

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत ने इस मामले में कहा कि पुलिस ने तत्काल कार्यवाही प्रारंभ की थी। पुलिस इंदौर में उस घर तक भी पहुँच गई थी, जहां लड़का और लड़की मौजूद थे, लेकिन पुलिस के पहुँचने की सूचना उन तक किसी के द्वारा पहुंच गई और वे पुलिस के पहुँचने के 15 मिनट पहले वहां से निकल गए। इस मामले में पुलिस ने इंदौर में आरोपी को घर उपलब्ध कराने वाले रिश्तेदार एवं आरोपी के परिवारजनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। जल्द ही युवती को खोजकर परिजनों को सौंपा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button