गांव को हरा-भरा करने के लिए ग्राम मोगरा की सहकारी समिति का अनूठा प्रयास, लिया संकल्प
विश्व पर्यावरण दिवस पर किया कार्यक्रम, 30 अगस्त तक किया जाएगा लगातार पौधरोपण
रेहटी। पर्यावरण की अलख जगाने के लिए सरकार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर नदी, तालाब के गहरीकरण के साथ ही वृहद स्तर पर पौधरोपण को लेकर भी पहल की गई है। इसी पहल के तहत रेहटी तहसील की बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मोगरा द्वारा भी एक अनूठा प्रयास किया गया है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला सहकारी बैंक शाखा रेहटी के प्रबंधक रघुवीर मालवीय के मार्गदर्शन में गांव मोगरा समिति के प्रबंधक धर्मेंद्र पाराशर के नेतृत्व में जहां पौधरोपण किया गया तो वहीं हरा भरा गांव, हरी-भरी सहकारिता के तहत यहां पर ग्रामवासियों को संकल्प दिलाया कि वे अपने गांव को पूरी तरह से हरा-भरा करने के लिए 3 जुलाई अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस से 30 अगस्त तक वृहद स्तर पर गांव में पौधरोपण करेंगे और इनको सुरक्षित भी रखेंगे। इसके लिए ग्राम स्तर पर किसानों की एक समिति बनाई जाएगी, जो कि पूरे अभियान को लेकर रणनीति तैयार करेगी और इस कार्यक्रम को सफल बनाएगी। इस आयोजन को लेकर मोगरा समिति के प्रबंधक धर्मेंद्र पाराशर, रामस्वरूप कीर, सुनील मसकोले, शुभम नागर, गजेंद्र लोवंशी, आकाश गौर, उमाशंकर गौर, करतार सिंह भटिया (सरपंच) मोगरा सहित अन्य ग्रामीणों ने संकल्प भी लिया कि वे पौधरोपण के साथ ही उन्हें सुरक्षित भी रखेंगे।