मतदाताओं को जागरूक करने अनूठा प्रयोग, बैल-गाड़ी से गांव-गांव घूमे ये ग्रामीण

सीहोर। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जहां जिला प्रशासन सतत प्रयास में जुटा हुआ है तो वहीं सीहोर जिले की इछावर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी अनूठा प्रयोग किया। समाजसेवी किसान एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बैल-गाड़ी सजाकर भजन के साथ में गांव में रैली निकाली और मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। इस दौरान बैलों के उपर मतदान के स्लोगन लगाए गए तो वहीं गाड़ी को भी झांकी के रूप में सजाया गया। फिर गाड़ी पर बैठकर ढोल, मंजीरों के साथ भजन गाते हुए निकले। मतदान

जागरूकता अभियान रैली इछावर विधानसभा के ग्राम बावरिया से ग्राम कालापीपल सहित अन्य गांवों में पहुंची। इस दौरान किसानों को हाथों में मतदान जागरूकता के स्लोगन की तख्तियां भी नजर आ रही थी। रैली में आगे-आगे बैलगाड़ी चल रहे थे एवं पीछे महिलाएं व पुरूष चल रहे थे। इस अनूठे आयोजन को लेकर समाजसेवी किसान एमएस मेवाड़ा ने बताया कि अधिक से अधिक मतदान हो। इसके लिए ऐसा किया गया है। प्रथम चरण में मतदान प्रतिशत कुछ कम रहा है, अधिक से अधिक मतदान करने पर ही हम सही प्रत्याशी को अपने देश की बागडोर सौंप सकते हैं। उन्होंने बताया कि जब तक सीहोर जिले में चुनाव संपन्न नहीं हो जाते, तब अभियान जारी रहेगा। खास बात यह है कि तापमान 42 से लेकर 44 डिग्री होने के बावजूद भी इन लोगों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। समाजसेवी श्री मेवाड़ा ने यह भी कहा कि किसी पार्टी या दल से संबंधित यह रैली नहीं है। केवल मतदाताओं को जागरुक कर देश, प्रदेश व जिले के जनता से अपील की जा रही है कि वे अपना अमूल्य वोट देकर ईमानदार प्रत्याशी चुने, ताकि देश तरक्की कर आगे बढ़े।