रेहटी नगर परिषद की अनूठी पहल, खोले आरआरआर केंद्र, ताकि जरूरतमंदोें कोे मिल सके सामान

रेहटी। लोगों के घरोें मेें रखी हुई ऐसी वस्तुएं जो उनके लिए तो अनुपयोगी है, लेकिन किसी जरूरतमंद के काम आ सके। इसके लिए रेहटी नगर परिषद द्वारा आरआरआर केंद्र खोला गया है। इस केंद्र पर कोई भी व्यक्ति अपने घरों से ऐसी अनुपयोगी वस्तुओें को लाकर यहां पर दे सकते हैं, जो उनके लिए अनुपयोगी है।
रेहटी नगर परिषद स्वच्छता सर्वेक्षण कोे लेकर कार्य कर रही है। इसके लिए लगातार नगर में स्वच्छता के कार्य किए जा रहे हैं। अब इसी कड़ी में रेहटी नगर परिषद द्वारा आरआरआर केंद्र खोला गया है। इस केंद्र पर लोग अपने घरोें की अनुपयोगी वस्तुओं को लाकर दान कर सकते हैैं। दरअसल स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत यह मुहिम शुरू की गई है। इस मुुहिम में नगरवासियों का भी सहयोग मिले, इसके लिए नगर परिषद द्वारा यह अनूठा प्रयोग किया गया है। नगर परिषद अध्यक्ष राजेन्द्र मीना पटेल के अनुसार इस प्रकार के केंद्र स्वच्छता को दिशा ने अनोखा प्रयास है, जिससे आमजन अपनी अनुपयोगी वस्तुओं को जरूरतमंदों तक पहुचा सकता है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख ने बताया कि नगर में ऐसे और भी केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से पुरानी वस्तुओं को आमजन किसी भी जरूरतमंद को देने हेतु दान कर सके। इससे अपशिष्ट उत्सर्जन में भी कमी आएगी। इस अवसर पर इन आरआरआर केंद्रों की स्थापना हेतु कार्य करने वाले निकाय कर्मियों को सम्मानित भी किया गया।