समाज की एकजुटता ही हम सबकी ताकत है: संतोष शर्मा
- आदिगौड़ बावीसा ब्राह्मण समाज भैरूंदा-रेहटी शाखा का हुआ मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित

- भैरूंदा। आदिगौड़ बावीसा ब्राह्मण समाज शाखा भैरूंदा-रेहटी का मिलन एवं सम्मान समारोह नगर के मिलन गार्डन में आयोजित किया गया। इस दौरान समाज के वरिष्ठजनों सहित हाईस्कूल, हायर सेकंडरी स्कूल में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं व खेल गतिविधियों में मैडल जीतने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आदिगौड़ बावीसा ब्राह्मण समाज शाखा भैरूंदा-रेहटी के अध्यक्ष संतोष शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में एकजुटता हम सबकी ताकत है। हमारा समाज ही हमारा परिवार है और हम सब अपने परिवार के इस आयोजन में शामिल हुए हैं। ऐसे बहुत कम अवसर आते हैं, जब
हम सब ऐसे एकत्रित हो पाते हैं। आज समय की यह बहुत बड़ी एवं महत्ती जरूरत है, जब समाज में ऐसे आयोजन हो। हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए ऐसे आयोजन बेहद जरूरी भी हैं, ताकि वे भी समाज की गतिविधियों को देखें, एक-दूसरे से परिचय प्राप्त करें और आने वाले समय में ऐसे आयोजन करते रहे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में आदिगौड़ बावीसा ब्राह्मण समाज भैरूंदा-रेहटी शाखा बनाई गई थी। उसके बाद से लगातार सम्मान एवं मिलन समारोह को लेकर तैयारियां चल रही थीं, लेकिन किन्हीं कारणों से लगातार यह कार्यक्रम टलता रहा। अब इसका आयोजन किया गया है और आने वाले समय में प्रत्येक वर्ष मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले भगवान श्रीगणेश, भगवान परशुराम,
मां सरस्वती के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके मंत्रोचार के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस दौरान वरिष्ठ पदाधिकारी संध्या शर्मा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तो वहीं बालिका अधिश्री (यशिका) माकवा पिता गौरव माकवा द्वारा सरस्वती वंदन की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान बालक सिद्धांत शुक्ला पिता अभिषेक शुक्ला ने रूद्राष्टक की प्रस्तुति से सभी का दिल जीता। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेंद्र पाराशर ने कहा कि अब आने वाले दिनों में समाज का एक बड़ा कार्यक्रम सभी के सहयोग से रेहटी नगर में आयोजित किया जाएगा। समारोह को वरिष्ठ पदाधिकारी अजय शर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब समाज की कार्यकारिणी में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को शामिल किया जाए। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रदीप माकवे द्वारा किया गया एवं आभार शाखा के महामंत्री एडवोकेट शरद व्यास ने व्यक्त किया। मिलन एवं सम्मान समारोह में भैरूंदा, रेहटी, बोरखेड़ा, चकल्दी, सोयत सहित अन्य स्थानों से समाजजनों ने शिरकत की।
इनका हुआ सम्मान-


आदिगौड़ बावीसा ब्राह्मण समाज शाखा भैरूंदा-रेहटी द्वारा 75 वर्ष से अधिक के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। इस दौरान उन्हें शॉल, श्रीफल एवं भगवान परशुराम का चित्र सम्मान स्वरूप प्रदान किया गया। सम्मान प्राप्त करने वाले वरिष्ठजनों में सर्वप्रथम रविशंकर माकवे, लक्ष्मीनारायण व्यास, सुधा व्यास, गुरुप्रसाद शर्मा, सुशीला देवी शर्मा, लीला व्यास, सुभाष व्यास, मनोरमा व्यास, सुशीला शर्मा, किरण माकवे, शिवनारायण शर्मा, प्रद्युम्न व्यास, सुरेश डाले, प्रेमलता शर्मा, रामचंद्र पाराशर, सुमन बाई पाराशर, रामदास दुबे, उषा पाराशर, कलावती शर्मा, कांति बाई पारिख, सावित्री शर्मा, लक्ष्मीबाई दुबे, उर्मिला व्यास रहीं। इसी तरह कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों में सार्थक व्यास, यति व्यास, सारांश शर्मा, श्रीति व्यास, आयुष माकवे, आदर्श पाराशर, वैदेही व्यास, ऐश्वर्या वैद्य को सम्मानित किया गया। खेलकूद में विशिष्ट उपलब्धि पर ऐश्वर्या वैद्य राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल एवं ईदांत व्यास जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में ऑरेंज बेल्ट व येलो बेल्ट हासिल करने पर सम्मानित किए गए।