
सीहोर-रेहटी। सीहोर जिले में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान 13 जुलाई को सुबह 7 बजे से शुरू हुए और शाम 5 बजे तक मतदान चलता रहा। इस दौरान आष्टा नगर पालिका सहित नगर परिषद रेहटी, नसरूल्लागंज, बुदनी, कोठरी, जावर और इछावर में भी वोटिंग हुई। मतदान समाप्ति पर 5 बजेे तक कुल 1 लाख 3 हजार 359 मतदाताओं में से 83 हजार 813 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान समाप्ति पर रेहटी में 86.17 प्रतिशत वोटिंग हुई। यहां पर 7214 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें पुरूष 3818 व महिलाएं 3396 थीं। इसी तरह बुदनी में 82.07 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर 5395 पुरूष व 4792 महिलाओं ने वोट डाले।
बुजुर्गोें ने भी दिखाया मतदान के लिए उत्साह-
108 वार्डों में 161 मतदान केन्द्रों पर हुई वोटिंग-
दूसरे चरण में जिले की 7 नगरीय निकायों के 108 वार्डों में बनाए गए 161 मतदान केन्द्रों पर चुनाव संपन्न हुए। नगरपालिका परिषद आष्टा के 18 वार्डों में 55 मतदान केन्द्र बनाए गए। इसी प्रकार नगर परिषद जावर के 15 वार्डों में 15 मतदान केन्द्र, कोठरी के 15 वार्डों में 15 केन्द्र, इछावर के 15 वार्डों में 17 मतदान केन्द्र, नसरूल्लागंज के 15 वार्डों में 26 मतदान केन्द्र, बुधनी के 15 वार्डों में 18 मतदान केन्द्र और रेहटी के 15 वार्डों में 15 मतदान केन्द्र बनाए गए थे।
100 वर्ष से अधिक के कई बुजुर्गों ने किया मतदान-
बारिश के कारण धीमी हुई मतदान की शुरूआत-
सीहोर जिले में सक्रिय मौसम के कारण लगातार बारिश हो रही है। बुधवार को भी कई स्थानों पर सुबह से बारिश हुई। इसके कारण मतदाता भी अपने घरोें से कम निकले। ज्यादातर मतदान केंद्रों पर भीड़ नजर नहीं आई। हालांकि दोपहर बाद लोग घरों से निकलकर मतदान करने पहुंचे। नगर पालिका चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने आए रमेशचन्द, बंशीलाल, सावित्री बाई ने मतदान करने के बाद खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम अपने मताधिकार का उपयोग कर नगर के विकास में सहभागी बने हैं।
कलेक्टर-एसपी ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा-
प्रथम चरण में 17 एवं दूसरे चरण के परिणाम 20 जुलाई को-
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के लिए जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए की गई मतगणना का सारणीकरण एवं परिणामों की घोषणा के लिए तिथियां निर्धारित की गई हैं। पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा तथा जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का विकासखंड स्तरीय सारणीकरण 14 जुलाई 2022 को सुबह 10.30 बजे से किया जाएगा। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा 15 जुलाई 2022 को सुबह 10.30 बजे से किया जाएगा। नगरीय निर्वाचन 2022 के तहत सभी नगरीय निकायों में पार्षद पद के लिए किए गए मतदान परिणामों की घोषणा में प्रथम चरण के निर्वाचन परिणाम 17 जुलाई को एवं द्वितीय चरण के निर्वाचन परिणाम 20 जुलाई 2022 को घोषित किए जाएंगे।
तहसीलदार-थाना प्रभारी लेते रहे जायजा-
मतदान प्रतिशत पर एक नजर-
नगर परिषद 9 बजे 1 बजे मतदान समाप्ति पर
रेहटी 24.83 प्रतिशत 68.10 प्रतिशत 86.17 प्रतिशत
बुदनी 15.27 प्रतिशत 58.41 प्रतिशत 82.07 प्रतिशत
आष्टा 19.12 प्रतिशत 59.92 प्रतिशत 83.75 प्रतिशत
कोठरी 34.44 प्रतिशत 79.75 प्रतिशत 92.35 प्रतिशत
जावर 20.57 प्रतिशत 64.58 प्रतिशत 90.04 प्रतिशत
नसरूल्लागंज 13.58 प्रतिशत 55.60 प्रतिशत 74.44 प्रतिशत
इछावर 15.98 प्रतिशत 53.58 प्रतिशत 81.53 प्रतिशत