मिर्ची झोंककर करते थे लूटपाट, अब पुलिस ने जेल में झोंका
रेहटी। रेहटी पुलिस ने आंखों में मिर्ची झोंककर एक फाइनेंस कंपनी के क्रेडिट असिस्टेंट के साथ लूटपाट करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया है। अब पुलिस ने इन आरोपियों को जेल में झोंक दिया है। लूट की घटना को लेकर फरियादी पवन पिता कमलेश विश्वकर्मा उम्र 23 साल निवासी नीलबड़ थाना इछावर ने दिनांक 9 जनवरी 2023 को रेहटी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी पवन विश्वकर्मा ने बताया था कि वह एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में क्रेडिट असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। घटना वाले दिन फरियादी पवन विश्वकर्मा सलकनपुर, नकटीतलाई से समूह के पैसों की रिकवरी करके रेहटी से नसरुल्लागंज की तरफ जा रहा था, तभी रास्ते में कलवाना-नहर के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने उसकी आंखों में मिर्ची झोंककर लूटपाट की थी। लूट का खुलासा करते हुए बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि आरोपियों को पकड़कर उनके पास से लूटपाट के करीब 48 हजार 530 रुपए एवं मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है। आरोपियों में गणेश भिलाला ग्राम नकटीतलाई सहित नितिन चौबे एवम अजय काकोडिया को भी पकड़कर रिमांड पर लिया गया है। घटना का खुलासा करने में रेहटी थाना प्रभारी गोपिंद्र सिंह राजपूत, उप निरीक्षक कमलेश चौहान, राजकुमार यादव, रामूलाल उईके, लवकेश जाट, आमीन शाह, मनोज परते एवं विजय यादव की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में कार्रवाई को अंजाम दिया।
इनका कहना है-
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मेें लगातार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है, घटनाओं का खुलासा किया जा रहा है। अब रेहटी पुलिस टीम द्वारा आंखों में मिर्ची झोंककर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। इनके पास से लूट की रकम एवं मोटरसाइकिल जप्त की गई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनसे और भी लूट की घटनाओं का राज खुल सकता है।
– शशांक गुर्जर, एसडीओपी, बुदनी