सूने मकानों की रैकी करके चोरी करते थे, फिर कपड़े बदलकर घूमते थे, इस बार धरा गए

- इछावर क्षेत्र से की थी चोरी की घटनाएं, 10 लाख से अधिक केे सोना-चांदी के जेवरात सहित नकदी पर किया था हाथ साफ

सीहोर। जिले की इछावर पुलिस टीम ने इछावर क्षेत्र से चोरी किए गए सोना-चांदी के जेवरात सहित नकदी पर हाथ साफ करने वाले आरोपियों को पकड़कर उनके पास से चोरी गए सामान को बरामद किया है। आरोपी इतनेे शातिर हैं कि पहले वे सूने मकानोें की रैकी करते थे, फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और घटना के बाद रास्तेे में कपड़े बदलकर घूमते थे। इस बार इछावर पुलिस टीम ने शातिर चोरों को पकड़ने के लिए तकनीक का इस्तेेमाल किया और आरोेपी पकड़े गए। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों के खिलाफ सीहोेर, भोेपाल, विदिशा जिले के विभिन्न थानोें में चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जुलाई 2023 को इछावर स्थित माहेश्वरी कालोनी में रहने वाले हरि माहेश्वरी इछावर कस्बे में ही अपने दूसरे घर पर परिवार के साथ भोजन करने गए थे, तभी दोपहर में उनके घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे जेवर व नगदी चोरी हो गए। इछावर के प्रतिष्ठित गल्ला व्यापारी के घर चोरी की घटना से इछावर सहित आसपास के क्षेेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने थाना इछावर पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस द्वारा अपराध क्र 314/23 धारा 454-380 भादवि का कायम कर जांच शुरू की गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा अपराधियोें की धरपकड़ के निर्देेश दिए। एसपी के निर्देश के बाद एएसपी गीतेेश गर्ग एवं एसडीओेपी भैरूंदा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इछावर उषा मरावी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस द्वारा कई पहलुओं पर जांच शुरू की गई, साथ ही तकनीक का इस्तेमाल भी किया गया। पुलिस टीम द्वारा जांच में कई पहलू सामने आए। इसके बाद पुलिस टीमों द्वारा नकबजन का कनेक्शन सीहोर और भोपाल का होना पाया। इस पर बारीकी से जांच करने पर पता चला कि चोरी की घटना सीहोर निवासी राजकुमार उर्फ राज ठाकुर निवासी मुरली रोड सीहोर व विकाश राजपूत निवासी चाणक्यपुरी सीहोर वर्तमान निवासी अयोध्या नगर भोपाल का होना पता चला। इसके बाद पुलिस ने राज ठाकुर को सीहोर से गिरफ्तार किया गया, जिससे चोरी के संबध में पूछताछ की गई। उसने अपने पार्टनर विकास राजपूत के साथ चोरी करना स्वीकार किया। विकास राजपूत अयोध्या नगर भोपाल में किराए के मकान में रह रहा था, वहां पर दबिश दी गई, लेकिन वहां से फरार हो गया है। तकनीक की मदद से जानकारी मिली कि विकास राजपूत उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जलेसर तहसील के पास कहीं छिपा हुआ है। तत्काल वहां पुलिस टीम को रवाना किया गया। उक्त टीम ने जलेसर तहसील उत्तरप्रदेश से विकास राजपूत को गिरफ्तार किया। राज ठाकुर उर्फ राजकुमार व विकास राजपूत से योजनाबद्ध तरीके से पूछताछ की गई, जिन्होंने चोरी गए मशरूका सोने में से 48 ग्राम सोना गिरवी रखकर सीहोर से लोन लिया है तथा 80 ग्राम सोना राज ठाकुर व विकास राजपूत ने अपने घर पर छुपा रखा था। इसे दोनों की निशानदेही पर जप्त किया गया है। आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर अन्य चोरी के संबध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी राज ठाकुर पर थाना कोतवाली, आष्ठा जिला सीहोर व विदिशा में कुल 6 चोरी के अपराध दर्ज हैं, तोे वहीं आरोपी विकास राजपूत पर सीहोर व भोपाल में चोरी के 38 अपराध दर्ज हैं।
ऐसे करते थेे चोरी की घटनाएं-
आरोपी दिन में ऐसे मकानोें की रैकी करते थे, जो सूने होते थे। रैकी करनेे के बाद वे घटना को अंजाम देेतेे थे। चोरी की घटना करने के बाद आरोपी कपड़े बदलकर घूमतेे थे, लेकिन इस बार पुलिस के हत्थे चढ़े गए। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी इछावर ऊषा मरावी, उनि अजय जोझा रामनरेश, चरणसिंह, धर्मेन्द्र ठाकुर, नरेन्द्र जाट, सूरज मोरे, अरूण शुक्ला, विक्रम सिंह, सायबर सेल सुशील सालवे, योगेश भावसार, मलखान भोपाल, एवं पुलिस थाना कोतवाली के विक्रम, नेपाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version