सूने मकानोें से जेबर चुराते थे, गलाकर करते थेे बंटवारा, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन, तीन फरार
आखिरकार भैरूंदा पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, साढ़े तीन लाख का मशरूका बरामद

सीहोर। जिले के भैरूंदा में सूने मकानों को अपना निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देेने वाले चोर गिरोह का भैरूंदा पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। ये चोर गिरोह दूसरे जिले से यहां आकर पहले तोे कॉलोनियों में घूमकर सुने मकानोें की रैकी करतेे थे और मौका देखकर रात में सोना-चांदी सहित नकदी पर हाथ साफ कर देते थे। सोना-चांदी के जेवर को चुरानेे के बाद ये इन्हें गलाकर आपस में बंटवारा कर लेते थे। इन चोरों नेे भैरूंदा में एक ही रात में पांच घरोें के ताले चटकाए थे और लाखोें के माल पर हाथ साफ किया था। भैरूंदा पुलिस ने इन चोरों को तलाश करके इनके पास से चोरी गए माल मेें से करीब साढ़ेे तीन लाख रूपए का माल बरामद करके तीन आरोपियों कोे भी पकड़ा है। अभी भी तीन आरोपी फरार हैं। पुलिस इनकी खोेजबीन करने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 30 मई 2023 को भैरूंदा निवासी फरियादी यदुराज सिंह चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 मई 23 को शाम करीब 4 बजे वे अपने निजी कार्य से इंदौर गए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। 29 मई को मकान मालिक नितिन गुप्ता ने फोन करके सूचना दी कि घऱ के दरवाजे की कुंडी टुटी हुई है। दरवाजा आधा खुला हुआ है। इसके बाद 30 मई को घर आकर देखा तो घर के दरवाजे की कुंडी टुटी हुई थी, दरवाजा खुला हुआ था। घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। कमरे के अंदर रखी चार अलमारी खुली हुई थी। सामान चेक करने पर सोने-चांदी के जेवर व 10 हजार रुपए नगद नहीं थे। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी की विरुद्ध अपराध क्र. 392/23 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। इसी तरह एक अन्य फरियादी विजय माकवेे निवासी स्वप्न सिटी ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 मई 2023 को वे हरदा शादी कार्यक्रम में गए थे। 30 मई को सुबह उनकी कालोनी में रहने वाले मनीष व्यास ने फोन करके बताया कि घर के दरवाजे का ताला टुटा हुआ है। फरियादी द्वारा अपने परिवार के साथ घर आकर देखा तो दरवाजे का ताला व कुंडी टुटी हुई मिली। घर के अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा था। अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था। अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर व नगद 12 हजार रुपए नहीं थे। पुलिस ने इस मामलेे में चोेरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी ली मदद–
चोरी की घटना के बाद सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में एएसपी गितेश गर्ग व एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। सर्वप्रथम थाना भैरुंदा स्टाफ द्वारा घटनास्थल सुरक्षित कर सीहोर से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्कॉड बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किया और वरिष्ठ अधिकारीगण के नेतृत्व में तैयार की गई पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरा चेक किए गए। इसमें 6 व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधे हुए देखे गए तथा घटनास्थल से इलेक्ट्रोनिक तकनीक द्वारा संदेहियों की पतारसी कर दिनांक 7 जून 2023 को ग्राम बगोली थाना टांडा जिला धार में संदेही राजेश अलावा पिता ईमलिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम बगोली थाना टांडा जिला धार, लालू डाबर पिता इंदर सिंह उम्र 24 साल निवासी ग्राम पीपलवा थाना टांडा, जितेन्द्र अलावा पिता रायसिंह अलावा उम्र 18 साल निवासी ग्राम बगोली थाना टांडा जिला धार को पकड़कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए स्वप्न सीटी कॉलोनी के मकानों के ताले व कुंदे तोड़कर सोने-चांदी के जेवर व नगदी रुपए चोरी करना स्वीकार किया।
सोने की डिल्लियां एवं चांदी की रॉडे करते थे तैयार-
ये चोर गिरोह चोरी की घटना केे बाद सोने के जेवर मूश, मिट्री व धातु की बनी हुई (गिलास नूमा बर्तन) में डालकर पत्थर का कोयला की भट्टी बनाकर मूश में सोना-चांदी गलाकर सोने की डिल्लियां व चांदी की रॉडे तैयार कर आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने आरोपियों से तीन सोने की डिल्लियां, तीन चांदी की रॉडे, सोने-चांदी गलाने का मूश (मिट्टी व धातु का बना हुआ गिलास नूमा बर्तन) तथा घटना में प्रयुक्त हथोड़ी व आला दृजरर्र व लगभग मशरुका कीमत 3 लाख 50 हजार रूपए जप्त किए गए।
इनका रहा सराहनीय योगदान-
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नसरुल्लागंज निरीक्षक कंचन सिंह ठाकुर, उनि श्याम कुमार, उनि अजय झोझा (थाना इछावर), जयनारायण शर्मा, राजेन्द्र चंद्रवंशी, दीपक जाटव, पुष्पेन्द्र, आनंद गुर्जर, योगेश कटारे, राजीव, नरेंद्र जाट, रितेश तोमर, निलेश शिवहरे, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक योगेश भावसार, भानु राजपूत थाना टांडा का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।