वाल्मीकि जयंती कल: भक्ति और उत्साह के साथ निकलेगा भव्य चल समारोह

सीहोर। वाल्मीकि समाज के आराध्य महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती इस वर्ष भी 7 अक्टूबर को पूरे धार्मिक उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस पावन अवसर को एक बड़े सामुदायिक उत्सव का रूप देने के लिए समाज द्वारा एक भव्य चल समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
भारतीय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष रितेश चंदेल ने सभी समाजजनों और नागरिकों से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस चल समारोह में भक्ति और उल्लास का अद्भुत मिश्रण देखने को मिलेगा, जिसमें रथ में विराजमान महर्षि वाल्मीकि जी की सुंदर झांकी, ढोल-ताशे, बैंड, अखाड़ा और डीजे मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
भक्तिमय मार्ग पर होगा अभिनंदन
चल समारोह सुबह 10 बजे वाल्मीकि कॉलोनी, स्टेशन रोड से प्रारंभ होगा। यह शहर के मुख्य मार्ग कोतवाली चौराहा, मेन रोड, लिसा टॉकीज चौराहा, तहसील चौराहा से होते हुए कस्बा बकरीपुल स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर पर पहुंचेगा। चल समारोह के समापन के पश्चात मंदिर पर महा आरती का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद भंडारे में भोजन प्रसादी का वितरण होगा। आयोजकों ने विशेष रूप से सभी माताओं, बहनों, युवा साथियों एवं नागरिकगणों से इस धार्मिक और सामाजिक एकता के आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया है।

Exit mobile version