Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित, जिला न्यायालय परिसर में लगी प्रदर्शनी

सीहोर। विधिक जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण अभियान 31 अक्टूबर 2022 से दिनांक 13 नवम्बर 2022 के मध्य विधिक जागरूकता के उद्देश्य से विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिलेभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में जिला न्यायालय परिसर में नालसा एवं सालसा योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आरएन चंद द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में जिला प्राधिकरण द्वारा समस्त योजनाओं के बैनर एवं पम्पलेटस रखे गए। साथ ही जिला प्राधिकरण के कार्य एवं उपलब्धियों का भी प्रदर्शन प्रदर्शनी के माध्यम से किया गया।
विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन-
विधिक सेवा दिवस के अवसर पर ग्राम महोडिया एवं संग्रामपुर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिरण के सचिव मुकेश कुमार दांगी ने शिविर में उपस्थित ग्रामीण जन को संबोधित करते हुए कहा कि 9 नवम्बर 1995 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम लागू हुआ था, इसलिए हर साल 9 नवम्बर को विधिक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका ध्येय निर्बल, निर्याेग्य एवं अक्षम व्यक्तियों तक सरल, सुलभ एवं सक्षम न्याय पहुंचाना है। साथ ही श्री दांगी ने निःशुल्क विधिक सहायता योजना, म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, वृद्धों के भरण पोषण कानून, मध्यस्थता योजना, लोकोपयोगी लोक अदालत, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के बारे में बताया।  विधिक सहायता अधिकारी अनीस अब्बासी जिला ने आगामी दिनांक 12 नवम्बर 2022 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही यह भी व्यक्त किया गया कि नेशनल लोक अदालत की अपील किसी भी न्यायालय में नही होती है और न ही किसी की जीत होती है न ही हार की तर्ज पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाता है।
जिला जेल सीहोर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित-
विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला जेल सीहोर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुकेश कुमार दांगी द्वारा जेल में निरूद्ध विचाराधीन एवं सजाफयता बंदियों को संबोधित करते हुए उन्होंने व्यक्त किया कि अपराध से घृणा करो अपराधी से नहीं। जेल से बाहर आने के बाद एक अच्छे नागरिक बनकर अच्छे समाज का निर्माण करना चाहिए। निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, प्ली बारगेनिंग तथा शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही नालसा द्वारा चलाए जा रहे हक हमारा भी तो है अभियान के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। अनीस अब्बासी जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा व्यक्त किया गया कि जेल में निरूद्ध बंदियों द्वारा अपने प्रकरणों का निपटारा आगामी नेशनल लोक अदालत 12 नवम्बर 2022 में करवाने चाहते हैं तो वह कर सकते हैं। साथ ही नेशनल लोक अदालत का लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
एडीआर भवन में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित-
विधिक सेवा दिवस के अवसर पर ए.डी.आर भवन के सभागृह में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न्यायाधीश, अधिवक्ता एवं पैरालीगल वालेन्टियर्स ने अपने विचार रखे। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष आरएन चंद द्वारा व्यक्त किया गया कि शुरूआत में विधिक सेवा का कार्य का बहुत ज्यादा विस्तृत नहीं था, परन्तु धीरे-धीरे विधिक सेवा के कार्य की उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है और वर्तमान में वृहद स्तर पर विधिक सेवा का कार्य हो रहा है। आमजन, निर्याेग्य, अक्षम एवं कमजोर वर्गों को विधिक रूप से सक्षम बनाने के लिए जिला प्राधिकरण सर्वाेत्तम संस्थान के रूप में उभरा है एवं देश में अपनी अलग पहचान बनाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button