Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के जन्मदिन पर निकलेगी वाहन रैली, स्वागत मेें सजा शहर, गांवों में उल्लास

सीहोर। शनिवार को पूर्व विधायक और सहकारिता नेता रमेश सक्सेना का जन्मदिन उनके कार्यकर्ता और समर्थक बड़े ही धूमधाम से मनाएंगे। इसकी तैयारियां करीब एक पखवाड़े से समर्थकों द्वारा की जा रही थी। अपने लाडले नेता की अगवानी में शहर में उनके समर्थकों द्वारा स्वागत द्वार लगाए गए हैं। जगह-जगह पर जन्मदिन के पोस्टर लगाए गए हैं। सीहोर विधानसभा के गांवों में उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता श्री सक्सेना अपने जन्मदिन पर दिन की शुरूआत चिंतामन श्री गणेश भगवान के दर्शन के साथ करेंगे। उसके बाद वह कस्बा स्थित हनुमान फाटक मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे। यहां से वे नेहरू कालोनी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। इस दौरान उनके समर्थकों द्वारा कई स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। जन्मदिन के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम लुनिया चौराहा स्थित यशराज गार्डन में आयोजित किया जाएगा।
निकलेगी विशाल वाहन रैली-
इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्र से हजारों की संख्या में उनके समर्थक वाहन रैली निकालेंगे। वाहन रैली उनके गृह ग्राम बरखेड़ा हसन से शुरू होकर अहमदपुर, दोराहा होते हुए भोपाल नाका, इंग्लिशपुरा, कोतवाली चौराहा, मुख्य बाजार होते हुए तहसील चौराहे से होकर यशराज गार्डन पहुंचेगी। इसमें हजारों की संख्या में दो पहिया वाहन शामिल रहेंगे। इस रैली का नेतृत्व श्री सक्सेना के पुत्र एवं जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना करेंगे। रैली का समापन यशराज गार्डन में होगा। यहां पर पूर्व विधायक श्री सक्सेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
राजनीति के केन्द्र बिन्दु रहे श्री सक्सेना-
सीहोर विधानसभा के ग्राम बरखेड़ाहसन में एक साधारण किसान परिवार से निकलकर जिले की राजनीति में लंबे समय से श्री सक्सेना केन्द्र बिन्दु बने हुए हैं। उन्होंने छात्र जीवन से ही राजनीति का सफर शुरू कर दिया था, जो कि अब तक विधानसभा तक का रहा है। कालेज और बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति में विभिन्न पदों पर रहे। पहली बार वह निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में विजयी होकर विधानसभा पहुंचे। सीहोर विधानसभा से वे चार बार विधायक रहे हैं। करीब पांच दशक से वे राजनीति में सक्रिय हैं और आज भी उसी उमंग और उत्साह से कार्यकर्ताओं और आमजनों की समस्याओं को उठाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button